छत्तीसगढ़

कोदो, कुटकी एवं रागी का भी समर्थन मूल्य पर किया जा रहा क्रय एवं संग्रहण

कोदो एवं कुटकी का 30 रूपये और रागी का 33.77 रूपये प्रति किलोग्राम दर निर्धारित

       गौरेला पेंड्रा मरवाही, 06 दिसंबर 2021/ राज्य शासन द्वारा लिए गये निर्णय के अनुसार वर्ष 2021 सीजन में समर्थन मूल्य पर कोदो, कुटकी एवं रागी का भी क्रय एवं संग्रहण 1 दिसंबर से शरू हो गया है। कोदो एवं कुटकी का 30 रूपये और रागी का 33.77 रूपये प्रति किलोग्राम दर निर्धारित है।
      छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोेपज सहकारी संघ के अंतर्गत जिला यूनियन मरवाही द्वारा विभिन्न प्राथमिक लघु वनोपज सहकरी समितियों के माध्यम से कोदो, कुटकी एवं रागी का क्रय उत्पादकों (कृषकों) से प्रारम्भ किया गया है। इसके लिए 16 विभिन्न प्राथमिक लघु वनोपज समितियों में प्रबंधक एवं पोषक अधिकारी नियुक्त कर दिये गए है। समितियों में हाट बाजार केन्द्र भी निर्धारित कर दिये गये है। इनमें सरईपानी, गौरेला, दमदम, कोटमीकला, पीथमपुर, अमारू, मुरमुर, कोडगार, सिलपहरी, झाबर, बेलपत, रानीझाप, पतरकोनी, पूटा, बस्ती, मरवाही, सिवनी, मडवाही, सेमरदर्री, दानीकुण्डी, धनपुर, लरकेनी, गुम्माटोला एवं बरौर आदि शामिल है। 
  उत्पादक अपने नजदीक के हाट बाजार केन्द्रों में साफ-सुथरा एवं सूखा, कोदो, कुटकी एवं रागी विक्रय के लिए ले जा सकतेे हैं। इन केन्द्रों मेें लघु वनोपज संघ के द्वारा अधिकृत केन्द्र प्रभारी स्व-सहायता समूहों द्वारा क्रय किया जाएगा। राशि की भुगतान उत्पादकों के बैंक खाते के माध्यम से किया जाएगा। उत्पादक अपने उपज की मात्रा की प्रविष्ठि संग्राहक कार्ड में कराकर साथ ले जा सकेगें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *