रायपुर / दिसम्बर 2021/नगर पालिका निगम बिरगांव के रिटर्निंग ऑॅफिसर श्री बी.बी पंचभाई ने बताया कि वार्ड क्रमांक 5 से कल्पना पाटिल, वार्ड क्रमांक 6 से गंगाबाई, वार्ड क्रमांक 8 से कविता चतुर्वेदी और कामनी जांगड़े, वार्ड क्रमांक 9 से राजन मिश्रा, वार्ड क्रमांक 11 से सविता बाई साहू और ममता ठाकुर, वार्ड क्रमांक 18 से नागेंद्र कुमार पांडे और दिलीप कुमार साहू, वार्ड क्रमांक 20 से सीमा देवी राजपूत, वार्ड क्रमांक 25 से गुलाबसिंह देवांगन, वार्ड क्रमांक 21 से शकुन बाई देवांगन, वार्ड क्रमांक 28 से विकास कुमार गुप्ता, वार्ड क्रमांक 31 से नमिता सिन्हा और राजेश कुमार सिंह, वार्ड क्रमांक 33 से खुशी देवांगन, वार्ड क्रमांक 35 से मो. फरहत, वार्ड क्रमांक 37 से हेमलता देवांगन, वार्ड क्रमांक 38 से अहिल्या देवी पांडे ने अपनी अभ्यर्थिता वापस ले ली है।
इसी तरह नगर पालिका परिषद गोबरा-नवापारा के रिटर्निंग ऑॅफिसर श्री निर्भय कुमार साहू ने बताया कि वार्ड क्रमांक 14 के निर्वाचन में देवकी कंसारी ने अपनी अभ्यर्थिता वापस ले ली है।