रायपुर , दिसम्बर 2021/ कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री सौरभ कुमार ने पूर्व में जारी अधिकारियों के कार्यविभाजन आदेश में आंशिक संशोधन किया है। जिसके तहत श्री गोपल वर्मा (आई.ए.एस) अपर कलेक्टर को अनुविभाग आरंग के लिए अपर कलेक्टर, श्री बी.सी. साहू अपर कलेक्टर को नेशनल लोक अदालत के कार्य संपादन हेतु नोडल अधिकारी, श्री यु.एस अग्रवाल को नोडल अधिकारी आर.ओ.डब्ल्यु (राइट आफ वे) शाखा की जिम्मेदारी सौंपी है।
इसी तरह श्रीमती निधी साहू संयुक्त कलेक्टर को जन शिकायत निवारण प्रकोष्ठ, जन समस्या निवारण शिविर, आवक-जावक तथा डॉ दिप्ती वर्मा डिप्टी कलेक्टर को भू-आबंटन शाखा की जिम्मेदारी सौंपी गई है।