रायगढ़, दिसम्बर2021/ निजी क्षेत्र की रिक्तियों में प्लेसमेंट को बढ़ावा देने के लिए दिनांक 9 दिसम्बर को समय प्रात: 10:30 बजे, स्थान-जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र रायगढ़ में प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया गया है। इच्छुक योग्यताधारी आवेदक नियत तिथि एवं समय पर समस्त मूल प्रमाण पत्रों के साथ उपस्थित होकर प्लेसमेंट कैम्प में भाग ले सकते है। विस्तृत जानकारी जिला रोजगार कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है ।
प्लेसमेंट में जिन पदों पर भर्ती किया जाना है इनमें फ्यूजन माइक्रो फाईनेंस लिमिटेड रायपुर में रिलेशन ऑफिसर 15 पद के लिए योग्यता 12 वीं उत्तीर्ण, सीनियर रिलेशन आफिसर 10 पद के लिए योग्यता 12 वीं उत्तीर्ण होना आवश्यक है। इसी तरह होटल ट्रीनिटी ग्रांड रायगढ़ में सर्विस हाउस किपिंग 15 पद के लिए 8 वीं उत्तीर्ण, सौरभ शर्मा एसबीआई कार्ड कैलिबर रायपुर में एसबीआई बैंक ऑफिस 142 पद के लिए योग्यता 12 वीं उत्तीर्ण, कम्प्यूटर ऑपरेटर के लिए 10 पद के लिए 12 वीं उत्तीर्ण तथा एक वर्षीय कम्प्यूटर डिप्लोमा, हिन्दी, अंग्रेजी टाईपिंग, कम्प्यूटर का ज्ञान आवश्यक है तथा टेली कॉलर 5 पद के लिए स्नातक/अनुभवी को प्राथमिकता दी जाएगी।