बिलासपुर दिसम्बर 2021। जिला पंचायत स्थायी शिक्षा समिति की बैठक 17 दिसम्बर 2021 को दोपहर 1 बजे जिला पंचायत सभा कक्ष में आयोजित की जायेगी।
बैठक में जिला बिलासपुर एवं गौरेला-पेण्ड्रा मरवाही में संलग्न शिक्षकों की जानकारी विकास खंडवार, जिला बिलासपुर एवं गौरेला-पेण्ड्रा मरवाही मे विकास खंडवार संकुल दर्ज संख्या, स्वीकृत, कार्यरत् रिक्त, कार्यरत् स्कूल से अन्यत्र संलग्न शिक्षक कुल कार्यरत् शिक्षक (पदस्थ एवं संलग्न), बिलासपुर एवं गौरेला-पेण्ड्रा मरवाही में नये शिक्षक भर्ती में किन-किन स्कूलों के लिये पद स्वीकृत किए गए, बिलासपुर एवं गौरेला-पेण्ड्रा मरवाही में नये शिक्षक भर्ती में नियुक्त शिक्षको के पदांकन आदेश में से कितने शिक्षको के आदेश में संशोधन किया गया, जिला एवं विकासखण्ड स्तरों में स्कूलों को सत्र 2021-2022 में क्या-क्या समाग्री प्रदाय कि गई तथा इससे संबंधित आवश्यक जानकारी गौरेला-पेण्ड्रा मरवाही जिले में कितने ऐसे प्राथमिक शाला, माध्यमिक शाला, हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्ड्री स्कूल मरम्मत योग्य हैं, इनमें अभी तक कितनें शालाओं का मरम्मत कराया गयाहैं, एवं कितनी राशि व्यय कि गई है ? सर्व शिक्षा अभियान योजनान्र्तगत जिला गौरेला-पेण्ड्रा, मरवाही नवीन जिले को कितनी राशि जिला गठन के बाद मिली एवं उस राशि का व्यय किस मद में कितना किया गया तथा सर्व शिक्षा अभियान अंतर्गत जिला बिलासपुर गौरेला-पेण्ड्रा, मरवाही में वर्ष 2019-2020 से आज तक कितने अतिरिक्त कक्ष एवं शौचालय स्वीकृत किए गए इसकी जानकारी पर चर्चा की जायेगी।