बिलासपुर दिसम्बर 2021/खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा बिल्हा में आयोजित विकासखण्ड स्तरीय छत्तीसगढ़ लोक साहित्य कला एवं युवा महोत्सव का आयोजन 9 दिसम्बर 2021 को जिला खेल परिसर सरकण्डा बिलासपुर में किया जा रहा है। जिसमें 15 से 40 वर्ष आयु वर्ग के प्रतियोगी भाग ले सकते है। इस कार्यक्रम के अंतर्गत लोकगीत, लोकनृत्य, एकांकी नाटक, छत्तीसगढ़ पारम्परिक गीत एवं नृत्य, वादन, गायन एवं नृत्य का विधाओं पर प्रतियोगिताएं होंगी। इसके अतिरिक्त फुगड़ी, भौरा, गेड़ी, कबड्डी, खो-खो, निबंध की भी प्रतियोगिताएं होगी। बिल्हा विकासखण्ड के अंतर्गत आने वाले संबंधित इच्छुक प्रतिभागियों को उपयोग में आने वाले वाद्य यंत्र एवं अन्य सामग्री अपने साथ लेकर आना होगा।
प्रतियोगिता में भाग लेने के इच्छुक युवा विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी बिल्हा श्री आर.एस.राठौर मो.नं. 98930-78353, व्यायाम शिक्षक शास.बहु.उ.मा.वि, श्री अनिरूद्ध सिंह क्षत्री मो.नं. 94241-60431 एवं व्यायाम शिक्षक शास.उ.मा.वि.चांटीडीह श्री राजेश साहू मो.नं. 83191-24618 से संपर्क कर सकते है।