अम्बिकापुर दिसम्बर 2021/ जिला शिक्षा अधिकारी डॉ संजय गुहे सोमवार को मैनपाट विकासखंड के प्राथमिक शाला जामझरिया का निरीक्षण कर विद्यालय के नवाचारी गतिविधियों का अवलोकन किया। उन्होंने विद्यालय के अन्य आवश्यकताओं के बारे में जानकारी ली और हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।
जिला शिक्षा अधिकारी ने स्कूल की साज-सजा, टीएलम, शौचालय, मध्यान्ह भोजन निर्माण कक्ष का सूक्ष्मता से अवलोकन किया एवं अध्ययनरत विद्यार्थियों से शैक्षणिक गतिविधियों के बारे में जानकारी ली। उन्होंने विद्यालय की उत्कृष्ट शैक्षणिक वातावरण की सराहना करते हुए एक उत्कृष्ट नमूना बताया।
इस दौरान सहायक परियोजना अधिकारी श्री रविशंकर पांडेय, सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री तजम्मुल हसन, विद्यालय के शिक्षक श्री अरूण गुप्ता, श्री अरूण सिदार, प्रियंका लकड़ा उपस्थित थे।