जांजगीर-चांपा, दिसंबर, 2021/ जिले में आज 7 दिसंबर को टीकाकरण महाअभियान के तहत अकलतरा, सक्ती और पामगढ़ ब्लाक के 24 हजार 668 हितग्राहियों ने कोविड-19, के संक्रमण से बचाव का टीका लगवाया। स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा कोसला, मसनियाकला, तिलई सहित विभिन्न धान खरीदी केन्द्रों में भी किसानों का टीकाकरण किया गया। साथ ही कोरोना से बचाव एवं सुरक्षा के संबंध में भी जानकारी दी जा रही है। अभियान के तहत तीन-तीन ब्लाकों का कलस्टर बनाकर टीकाकरण किया जा रहा है।
90 वर्षीय वृद्धा और लकवाग्रस्त मरीज को घर जाकर लगाया टीका –
स्वास्थ्य विभाग के गाईड लाइन के अनुसार गर्भवती, शिशुवती एवं विभिन्न बीमारियों से ग्रसित मरीजों का भी टीकाकरण किया जा रहा है। इसी कड़ी में बम्हनीडीह ब्लाक में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 01 लकवाग्रस्त हितग्राही का टीकाकरण किया गया। वहीं स्वास्थ्य विभाग की टीम ने नगर पालिका अकलतरा में 90 वर्षीय महिला के घर जाकर टीका लगाया। दोनो ही हितग्राही टीकाकरण केन्द्र तक आने में असमर्थ होने के कारण टीका नहीं लगवायें थे। इन हितग्राहियों को स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने प्रेरित कर घर में टीका लगाया।
जिले में अब तक 14,31,599 कोविड के टीके लगाए गए-
कोविड टीकाकरण के प्रति लोगों का विश्वास बढ़ा है। दिनोंदिन टीका लगवाने वालों की संख्या में वृद्धि हो रही है। जिले में अब तक 14 लाख 31 हजार 599 टीके लगाए गए हैं। जिसमें से 10 लाख 7 हजार 128 टीका पहले डोज का और 4 लाख 24 हजार 471 टीका दूसरे दोस्त का लगाया गया है
टीकाकरण महाअभियान 9 दिसंबर को नवागढ, जैजैपुर और डभरा में – अभियान के तहत गुरूवार 9 दिसंबर को नवागढ, जैजैपुर और डभरा में विकास खंड में टीकाकरण किया जाएगा। टीकाकरण महाअभियान के निर्धारित दिवसों में विभागीय अमलों को पूरी क्षमता के साथ टीकाकरण करने के निर्देश दिये गये है। टीकाकरण महाअभियान में एसडीएम, जनपद पंचायत के सीईओ, नगरीय निकाय के सीएमओ, बीईओ और महिला एवं बाल विकास विभाग के परियोजना अधिकारियों को तैयारी करने के निर्देश दिये हैं। प्रथम और द्वितीय डोज के छुटे हुए हितग्राहियों की ग्रामवार सूची तैयार की जा रही है। स्थानीय स्तर पर मुनादी, रैली, दिवाल लेखन, नारा लेखन तथा अन्य माध्यमों से प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। मोबिलाइजेशन, मोटिवेशन और टीकाकरण के लिए गठित मोबाईल टीम द्वारा 10-10 घरों का समूह बनाकर लक्ष्य दिया जा रहा है। टीकाकृत युवाओं को टीकाकरण मित्र बनाकर अभियान में शामिल किया जा रहा है।
गर्भवती, शिशुवती और बीमारी से पीड़ित हितग्राही भी लगवा सकते है टीका-
स्वास्थ्य विभाग गाईडलाईन के अनुसार टीकाकरण गर्भवती, शिशुवती और बीमारी से पीड़ित हितग्राही भी टीका लगवा सकते है। स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा टीकाकरण से छुटे हितग्राहियों को टीका लगवाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। शहरी व नगरीय क्षेत्र में विशेष प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। टीका का कोई शारीरिक दुष्प्रभाव नही है। विशेषज्ञों के द्वारा प्रमाणित होने के बाद ही टीकाकरण की अनुमति दी गई है।