रायगढ़, \ दिसम्बर2021/ राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (बिहान) अंतर्गत राज्य मिशन संचालक के द्वारा ग्राम गरीबी उन्मूलन योजना (व्हीपीआरपी)तैयार किया जाना है। जिसके लिए स्व-सहायता समूह स्तर पर 14 पन्ने का 12 हजार 896 सेट, ग्राम संगठन स्तर पर 24 पन्ने का 961 सेट एवं ग्राम पंचायत स्तर पर 10 पन्ने का 774 सेट प्रपत्र छपाई किया जाना है। उक्त कार्य हेतु जिला स्तर पर ईच्छुक संस्था से सीलबंद लिफाफा में 13 दिसम्बर 2021 अपरान्ह 3 बजे तक तक सीलबंद लिफाफा में निविदा आमंत्रित किया गया है।
निविदा की नियम व शर्ते कार्यालयीन दिवस व समय पर जिला पंचायत बिहान शाखा में 100 रुपये जमा कर प्राप्त की जा सकती है। निविदा 13 दिसम्बर को ही संध्या 4.30 बजे अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत रायगढ़ के कक्ष में खोली जाएगी। जिसमें निविदाकार या उसके द्वारा अधिकृत प्रतिनिधि उपस्थित हो सकते है। निर्धारित तिथि/समय पश्चात प्राप्त निविदा पर विचार नहीं किया जाएगा।