अम्बिकापुर / दिसम्बर 2021/ सशस्त्र सेना झंडा दिवस के अवसर पर मंगलवार को जिला सैनिक कल्याण बोर्ड द्वारा जिला पंचायत सभाकक्ष में आयोजित कार्यक्रम में कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा, पुलिस अधीक्षक श्री अमित तुकाराम काम्बले, जिला पंचायत के सीईओ श्री विनय कुमार लंगेह तथा जिला सैनिक कल्याण अधिकारी द्वारा शहीद सैनिकों के प्रतिकृति पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उनकी वीरता को याद किया गया। इस अवसर पर अतिथियों एवं उपस्थित भूतपूर्व सैनिकों, परिजनों एवं सम्मानित नागरिकों को टोकन व ध्वज लगाया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कलेक्टर श्री झा ने कहा कि अपने संबोधन में कहा कि भारतीय राष्ट्र सेवा में समर्पित सैनिकों के अद्वितीय होते है। उनके कार्य सदैव अविस्मरणीय होते है। राष्ट्र की रक्षा के लिए दी गई बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। सैनिकों की साहस और वीरता से हमें देश प्रेम की सीख मिलती है। सशस्त्र सेना झंडा दिवस का यह दिन भी हमें सैनिकों और उनकी भावनाओं से जुड़कर राष्ट्र प्रेम के प्रति समर्पित रहने के लिए प्रेरित करता है। उन्होंने कहा कि देश की सेवा करने वालों के सहयोग के लिए हम सभी को हमेशा तत्पर रहना चाहिए।
इस अवसर पर श्रीमती सुशीला देवी तथा श्रीमती अनिमा पुरकाईस को चिकित्सा अनुदान एवं आर्थिक सहायता राशि एवं भूतपूर्व सैनिक श्री मेनुएल बैक को सम्मान निधि राशि प्रदान किया गया। कलेक्टर श्री झा ने सशस्त्र सेना झंडा दिवस निधि में भूतपूर्व सैनिकों और उनके परिवार के कल्याण के लिए सहयोग राशि भेंट की।
कार्यक्रम में कल्याण संयोजक श्री बी रामकृष्ण वर्मा, भूतपूर्व सैनिक, शहीदों के परिजन एवं सम्मानित नागरिक उपस्थित थे।