राजनांदगांव / दिसम्बर 2021। कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में राईस मिलर्स की बैठक ली। उन्होंने कहा कि शासन द्वारा मिलर्स की सभी मांग मान ली गई है। जिले के सभी मिलर्स कस्टम मिलिंग के लिए अनुबंध करा लें। कस्टम मिलिंग के लिए अनुबंध नहीं करने वाले मिलर्स के विरूद्ध कड़ी की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि उसना वाले मिलर्स भी अनुबंध कराएं। उन्होंने कहा कि सभी मिलर्स पंजीयन करा लें तथा अधिक से अधिक डीओ काटने के लिए प्रस्ताव भेजे, ताकि शीघ्रतापूर्वक धान का उठाव किया जा सके। उन्होंने गाड़ी, हमाल की व्यवस्था एवं बारदाने के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि मिलर्स बारदाने की गुणवत्ता अच्छी होनी चाहिए। उन्होंने सभी मिलर्स को समितियों में जल्द ही बारदाना भेजने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने उसना मिलर्स को अरवा का पंजीयन कराने के निर्देश दिए।
जिला खाद्य अधिकारी श्री भूपेन्द्र मिश्रा ने बताया कि अब तक जिले में लगभग 30 हजार किसानों ने धान विक्रय कर लिया है। जो कुल पंजीयन का लगभग 10 प्रतिशत है। बैठक में एसडीएम श्री अरूण वर्मा, डीएमओ श्री गजेन्द्र राठौर, सहायक खाद्य अधिकारी श्री भुनेश्वर चेलक एवं अन्य अधिकारी एवं सभी मिलर्स उपस्थित थे।