रायपुर / दिसंबर 2021/कलेक्टर श्री सौरभ कुमार ने आज यहां कलेक्टोरेट परिसर स्थित रेडक्रॉस सभाकक्ष में समय-सीमा की बैठक ली। उन्होंने अधिकारियों से लंबित प्रकरणों के शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने नगरीय निकाय निर्वाचन बिरगांव एवं गोबरा-नवापारा में उप निर्वाचन के व्यवस्थित संचालन के हेतु संबंधित अधिकारियों को दी गई जिम्मेदारी कुशलतापूर्वक करने कहा। उन्होंने अधिकारियों से मतदान केन्द्रों में पंेटिग, फर्नीचर, बिजली, पानी, शौचालय सहित अन्य सभी व्यवस्थाए सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्ट्रांग रूम की सुरक्षा, मतपत्र प्रिटिंग, मतगणना दलों एवं सेक्टर अधिकारियों का प्रशिक्षण सहित अन्य निर्वाचन संबंधी विषयों पर चर्चा करते हुए प्राथमिकता से कार्य करने कहां।
उन्होेंने धान खरीदी कार्य में किसी भी प्रकार के अव्यवस्था ना हो इसका विशेष रूप से ध्यान रखने को कहा। कलेेक्टर ने समितिवार बनाए गए सेक्टर अधिकारियों को धान खरीदी केन्द्रों का सतत् रूप से निरिक्षण करने के निर्देश दिए। उन्होंने मिलर द्वारा धान उठाव की जानकारी ली।
कलेक्टर ने सभी एसडीएम को निर्देशित किया कि सप्ताह में कम से कम एक बार क्षेत्र के सी.एम.ओ और मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत की बैठक आवश्यक रूप से लें ताकि अन्य विभागों से समन्वय कर क्षेत्र की समस्याओं का निराकरण किया जा सके। कलेक्टर ने चारागाह विकास की जानकारी लेकर कार्य में प्रगति लाने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने प्रत्येक विकासखंडो में गरीबों के आवास आवंटन के लिए जमीन के संबंध में सभी एस.डी.एम को निर्देशित किया। उन्होंने कोविड 19 से मृतक के परिजनों को शासन द्वारा दी जाने वाली राशि के संबंध में समीक्षा भी की तथा शीघ्र भुगतान करने कहा।
उन्होंने मुख्यमंत्री जन चौपाल एवं लोक सेवा गारंटी के आवेदनों का प्रमुखता से निराकरण के निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री मयंक चतुर्वेदी, अपर कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा, श्री एन आर साहू, श्री बी बी पंचभाई, श्री बीसी साहू, अनुविभागीय दण्डाधिकारी राजस्व, संयुक्त कलेक्टर, डिप्टी कलेक्टर एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।