छत्तीसगढ़

धान उपार्जन केन्द्रों में गुरूवार को 42 ग्राम पंचायतों के किसानों से होगी धान खरीदी

पंचायतों की सूची उपार्जपन केन्द्रों में चस्पा

गौरेला पेंड्रा मरवाही, 08 दिसंबर 2021/ समर्थन मूल्य पर धान खरीदी के लिए गुरूवार को जिले के 42 ग्राम पंचायतों के किसानों से धान खरीदी होगी। इन पंचायतों की सूची उपार्जन केन्द्रों में चस्पा है। यह व्यवस्था भीड़ से बचने किसानो की सुविधा के लिए की गई है। जिले के धान खरीदी केन्द्रों में प्रत्येक गुरूवार को ग्राम पंचायत मोहारीटोला, बरगवां, मगुरदा, बंशीताल, कोलबिर्रा, बगरार, वंधौरी, धरहर, बहुटाडोल, मालाडाड, पथर्री, मरवाही, डडिया, बेलझिरिया, करहनी, सिलपहरी, डोगरीया, लरकेनी ,खोडरी, गौरखेडा, ठेंगाडांड, पिथमपुर, पेंड्रा, फुलवारीपारा, आमगांव, कोटमीखुर्द, टीकरखुर्द, पेन्ड्रा, दौंजरा, पंडरीपानी, बिजरवार, लालपुर, तंवरडबरा, नेवसा, तरईगांव, पिपलामार, विशेषरा, सकोला, कोरजा, बारीउमराव, लटकोनी एवं सोनबचरवार ग्राम पंचायत के किसानोें से समर्थन मूल्य पर धान खरीदी होगी। सभी उपार्जन केन्द्रों में सीमांत, लघु और दीर्घ किसानों की संख्या तथा प्रतिदिन की जाने वाली धान खरीदी की मात्रा प्रदर्शित की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *