जांजगीर-चांपा, दिसंबर, 2021/ कलेक्टर श्री जितेन्द्र कुमार शुक्ला ने आकस्मिक आपदा में मृत्यु के 04 प्रकरणों में राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के तहत चार-चार लाख रुपए के मान से कुल 16 लाख रुपये की आर्थिक सहायता अनुदान राशि की स्वीकृति दी है।
जिले की तहसील पामगढ़ के ग्राम भैसों की श्रीमती रूखमणी बाई की पानी अग्नि दुर्घटना से मृत्यु होने पर उनके पति श्री जगदल प्रसाद साहू, ग्राम भदरा के श्री सीनू खुंटे की पानी में डुबने से मृत्यु होने पर उनके पिता श्री सनत कुमार खुंटे, ग्राम राहौद निवासी कुमार मनीषा चंदेल की सर्पदंश से मृत्यु होने पर उनके पिता श्री राजू चंदेल और जांजगीर तहसील के ग्राम पेण्ड्री निवासी श्रीमती रामबाई की सर्पदंश से मृत्यु होने पर उनके पति श्री मनहरण सूर्यवंशी को राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के तहत प्रत्येक प्रकरण में चार-चार लाख रुपये की सहायता राशि स्वीकृत की गई है।