अम्बिकापुर / दिसंबर 2021/कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा ने जिले के दिव्यांगजन हितग्राहियों के लिए कृत्रिम हाथ-पैर (कैलिपर्स) फिटिंग हेतु बस को कलेक्टोरेट परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
समाज कल्याण विभाग के उप संचालक श्री डी.के. राय ने बताया कि बस में मैनपाट जनपद से 8, सीतापुर जनपद से 4, बतौली जनपद से 5 तथा अम्बिकापुर जनपद से 1 कुल 18 हितग्राहियों को रायपुर के लिए रवाना किया गया है। हितग्राहियों के आने-जाने, रहने-खाने की व्यवस्था विभाग के द्वारा की गई है।