जांजगीर-चांपा, दिसंबर, 2021/ जिले में शत प्रतिशत टीकाकरण के लिए विशेष प्रयास किए जा रहे हैं। मैदानी विभागीय अमलों द्वारा विभिन्न माध्यमों से जन जागरूकता के लिए अभियान संचालित किए जा रहे हैं। कोविड टीकाकरण के प्रति लोगों का दिन प्रतिदिन विश्वास बढ़ा हैं। दिनों-दिन टीकाकरण करवाने वालों की संख्या में बढोत्तरी हो रही है। जिले में अब तक 14 लाख 68 हजार 993 कोविड के टीके लगाए जा चुके हैं। जिसमें 10 लाख 18 हजार 740 को पहला डोज और 04 लाख 50 हजार 253 टीका दूसरे खोज का लगाया गया है।
8 दिसंबर को कुल 13 हजार 142 हितग्राहियों का हुआ टीकाकरण –
स्वास्थ्य विभाग से जारी बुलेटिन के अनुसार 8 दिसंबर को कुल 13 हजार 142 हितग्राहियों का टीकाकरण किया गया। जिसमें 45 वर्ष से अधिक आयु के 3,973 और 18 से 44 वर्ष वालें 9,169 हितग्राही शामिल है। प्राप्त जानकारी के अनुसार 45 वर्ष से अधिक आयु वाले 1,272 हितग्राहियों को प्रथम डोज और 2,701 हितग्राहियों को द्वितीय डोज का टीका लगाया गया। इसी तरह 18 वर्ष से 44 वर्ष आयु वर्ग के 3,137 हितग्राहियों को प्रथम खुराक और 6,032 हितग्राहियों को द्वितीय खुराक का टीका लगाया गया।
गर्भवती, शिशुवती और बीमारी से पीड़ित हितग्राही भी लगवा सकते हैं टीका –
स्वास्थ्य विभाग गाईडलाईन के अनुसार टीकाकरण गर्भवती, शिशुवती और बीमारी से पीड़ित हितग्राही भी टीका लगवा सकते है। स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा टीकाकरण से छुटे हितग्राहियों को टीका लगवाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। शहरी व नगरीय क्षेत्र में विशेष प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। टीका का कोई शारीरिक दुष्प्रभाव नही है। विशेषज्ञों के द्वारा प्रमाणित होने के बाद ही टीकाकरण की अनुमति दी गई है।