बिलासपुर / दिसम्बर 2021/नगर पालिका निगम बिलासपुर के वार्ड क्र 29 के उप निर्वाचन के परिपे्रक्ष्य में जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय निर्वाचन) द्वारा जिला स्तरीय मीडिया प्रमाणन और अनुवीक्षण समिति (एम.सी.एम.सी) का गठन किया गया है।
जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय निर्वाचन) को समिति का अध्यक्ष, सहायक संचालक, जनसंपर्क बिलासपुर श्रीमती नीलिमा अग्रवाल को सदस्य सचिव एवं प्रेस क्लब के अध्यक्ष श्री विरेन्द्र गहवई को समिति का सदस्य नियुक्त किया गया है। समिति के सदस्य प्रमाणन हेतु विज्ञापनों पर विचार कर उन पर निर्णय लेंगे तथा शिकायतों के मामलों इत्यादि की अनुवीक्षण व्यवस्था द्वारा जांच कार्य करेंगे।