छत्तीसगढ़

जिला स्तरीय जन समस्या निवारण शिविर

जल जीवन मिशन से ग्रामीणों को घर के अंदर तक मिलेगा नल कनेक्शन-कलेक्टर

जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा ग्रामीणों को दी गयी विभागीय योजनाओं की जानकारी

     गौरेला-पेंड्रा-मरवाही 10 दिसंबर 2021/ कलेक्टर सुश्री नम्रता गांधी के निर्देशानुसार आज गौरेला विकासखंड के ग्राम पंचायत आमगांव में जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में ग्रामीणों से प्राप्त विभिन्न आवेदनों का निराकरण किया गया तथा शेष आवेदनों को  संबंधित विभागों को निश्चित समय सीमा में  निराकरण करने के निर्देश दिए गए हैं । इसके साथ ही शिविर में उपस्थित विभिन्न जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा उनके विभाग में संचालित हितग्राही मूलक योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को  विस्तार से दी गई ।
      शिविर में मरवाही विधायक डॉ. के. के. ध्रुव ने कहा कि शिविर के माध्यम से जिला स्तरीय अधिकारी जमीनी स्तर पर उपस्थित होकर आमजन की समस्याओं का निराकरण कर रहे है जिससे ग्रामीण जन आसानी से अपनी समस्याएं जिला प्रशासन के अधिकारियों के समक्ष रखकर अपनी समस्याओं का निराकरण करा पा रहे हैं।  कलेक्टर ने शिविर में आए ग्रामीणों की समस्याएं विस्तार से सुनी तथा  ग्रामीणों द्वारा स्कूल में शिक्षक की मांग पर पूर्व माध्यमिक शाला आमगांव, प्राथमिक शाला आमगांव मे शिक्षक को पदस्थ किए जाने के लिए जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए। कलेक्टर ने ग्रामीणों को पेंशन योजना, दिव्यांग प्रमाण पत्र बनवाए जाने की प्रक्रिया इत्यादि जानकारियां दी तथा उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत ग्रामीणों को घर के अंदर तक नल कनेक्शन उपलब्ध कराया जाएगा उन्होंने सभी ग्रामीणों से कोरोना संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम के लिए टीकाकरण अवश्य कराए जाने कहा तथा धान खरीदी केंद्रों में ग्रामीणों को धान खरीदी के कार्यों में कोचिया बिचौलियों इत्यादि के बहकावे में ना आते हुए नियमानुसार किसानों को अपना वास्तविक धान विक्रय करने कहा। कलेक्टर और विधायक ने जिला स्तरीय शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉल का निरीक्षण किया। शिविर स्थल पर ही श्रम विभाग द्वारा 10 असंगठित कर्मकार महिलाओं का पंजीयन कर पंजीयन कार्ड का वितरण जनप्रतिनिधियों द्वारा कराया गया, इनमें से आठ पंजीयन कार्ड आमगाव और दो पंजीयन कार्ड टिकरखुर्द के ग्रामीणों को वितरित किया गया। इसके साथ ही शिविर स्थल पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा फीटल डॉप्लर मशीन से गर्भवती महिलाओ का जांच किया गया, जिससे बच्चे के हृदय के धड़कन का आवाज सुना जाता है। साथ ही रक्तचाप जांच, खून जांच, मधुमेह जांच किया गया है। जिला स्तरीय शिविर मे जनपद पंचायत गौरेला अध्यक्ष सुश्री ममता पैकरा सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि, परियोजना निदेशक श्री आर के खूटे , अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पेंड्रारोड श्री अपूर्व टोप्पो , जनपद पंचायत गौरेला मुख्य कार्यपालन अधिकारी सहित विभिन्न जिला स्तरीय अधिकारीगण और ग्रामीणजन उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *