राजनांदगांव / दिसम्बर 2021। जिले में समर्थन मूल्य पर उपार्जित धान का कस्टम मिलिंग के तहत धान का उठाव एवं चावल जमा प्रांरभ हो गया है। जिले की 149 धान उपार्जन केन्द्रों में 9 नवम्बर तक 147056.00 मिट्रिक टन धान क्रय किया गया है। जिसका उठाव कस्टम मिलिंग के तहत जिले के राईस मिलर्स द्वारा डीओ के माध्यम से जारी है।
कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा निर्देशानुसार 10 दिसम्बर से राईस मिलर्स के अलावा परिवहनकर्ताओं के माध्यम से संग्रहण केन्द्रों में भंडारण हेतु धान का उठाव प्रांरभ किया जा चुका है। मोहला विकासखंड के गोटाटोला उपार्जन केन्द्र से परिवहनकर्ता द्वारा टीओ के माध्यम से धान का उठाव किया गया। वर्तमान में डीओ, टीओ के माध्यम से धान का उठाव लगातार किया जा रहा है। जिससे जिले के उपार्जन केन्द्रों में धान जाम की स्थिति निर्मित नहीं होगी। धान का उठाव होने से उपार्जन केन्द्रों में पर्याप्त स्थान उपलब्ध होने से आगामी धान खरीदी में कृषक सुविधापूर्वक धान विक्रय करेंगे।