छत्तीसगढ़

जल जीवन मिशन अंतर्गत दिया गया कौशल विकास प्रशिक्षण

उत्तर बस्तर कांकेर / दिसम्बर 2021-लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी खण्ड कांकेर के द्वारा जल जीवन मिशन के अंतर्गत ग्रामों में संचालित नल जल योजना के संचालन हेतु पंप ऑपरेटर, इलेक्ट्रीशियन, प्लंबर, हेल्पर के कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत कांकेर ब्लॉक के पहले बैच के छः ग्रामों का प्रशिक्षण कार्यक्रम जनपद पंचायत कांकेर में संपन्न हुआ। जिसमें धनेलीकन्हार, गोविंदपुर, कोकपुर, तालाखुर्रा, बागोडार और सिदेसर के प्रतिभागी उपस्थित हुए। एसडीएम कांकेर डॉ. कल्पना ध्रुव द्वारा महात्मा गांधी जी के छाया चित्र में दीप प्रज्ज्वलित कर प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत किया गया। कार्यक्रम में उपखण्ड कांकेर लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के एसडीओ श्री जगदीश प्रसाद ने भी संबोधित किया। जल जीवन मिशन कांकेर जिला नोडल अधिकारी नवीन साहू के द्वारा जल जीवन मिशन के मुख्य अवयव के बारे में जानकारी दिया गया तत्पश्चात मास्टर ट्रेनर प्रदीप कुमार सिन्हा के द्वारा विस्तृत रूप से सैद्धांतिक एवं प्रायोगिक रूप से संबंधित विषय में प्रशिक्षण दिया गया। मास्टर ट्रेनर के अतिरिक्त श्री देवीदास निमजे समर्थन एनजीओ के स्टेट कोऑर्डिनेटर ने प्रतिभागियों को जल जीवन मिशन के महत्व को एक्टिविटी के माध्यम से बताया। प्रशिक्षण के पश्चात प्रत्येक प्रतिभागी को प्रशिक्षण कार्यक्रम का प्रमाण पत्र जनपद पंचायत कांकेर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अश्वनी कुमार यादव के द्वारा वितरित किया गया।  प्रशिक्षण कार्यक्रम में डिस्ट्रिक्ट कॉर्डिनेटर जल जीवन मिशन कांकेर के उप अभियंता नरहरपुर, आईएसए निशा वामन, डब्लूक्यू एमआईएस ज्योति शांडिल्य, ट्रेनिंग एंड कैपेसिटी ब्लीडिंग कुमार सिंह तोप्पा, आईईसी छत्रपाल साहू, टेक्निकल कोऑर्डिनेटर अनिमेश तिवारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *