बीजापुर / दिसम्बर 2021- कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा ने धान खरीदी केन्द्र तोयनार एवं नैमेड़ का आकस्मिक निरीक्षण कर धान खरीदी का जायजा लिया। इस दौरान कलेक्टर श्री कटारा ने उपार्जन केन्द्र में किसानों समिति प्रबंधक, डाटा एंट्री आपरेटर से आवश्यक चर्चा की। धान खरीदी सुचारू रूप से संचालित करने आवश्यक निर्देश दिया। धान की क्वालिटी, मोटा-पतला का अवलोकन किया, धान के उठाव एवं बारदाना की स्थिति का जायजा लिया। किसानों को उपार्जन केन्द्र मे किसी तहत की समस्या न हो इसके लिए विशेष ध्यान रखने को कहा। उपार्जन केन्द्र में माइस्चर मशीन से धान की नमी जांच की और खरीदे गये धान की समुचित रख-रखाव करने समिति प्रबंधक को आवश्यक निर्देश दिए।
![](https://www.statenewsservice.in/wp-content/uploads/2021/12/कलेक्टर-ने-ली-राजस्व-अधिकारियों-की-समीक्षा-बैठक-1-1024x642.jpeg)