जगदलपुर/ दिसम्बर 2021/छत्तीसगढ़ बालिका बटालियन एनसीसी परचनपाल द्वारा छात्राओं को आत्मरक्षा का गुर सिखाया गया। कमांड अधिकारी विशिष्ट सेवा मेडलधारी कर्नल संजय चावला के निर्देशानुसार एनसीसी अधिकारियों द्वारा 9 दिसंबर को बस्तर संभाग के विभिन्न शिक्षण संस्थाओं में अध्ययनरत छात्राओं को आत्मरक्षा का प्रशिक्षण दिया गया। गल्र्स बटालियन परचनपाल द्वारा बस्तर संभाग की लगभग 600 बालिकाओं को आत्मरक्षा का प्रशिक्षण दिया गया, जिससे वे अपनी रक्षा स्वयं कर सकें। इस प्रशिक्षण में छात्राएं पूरे उत्साह के साथ शामिल हुईं।
