राजनांदगांव / दिसम्बर 2021। जिला प्रशासन द्वारा बैगा आदिवासी समुदाय के उत्थान एवं शासन की योजनाओं से उन्हें लाभान्वित करने के लिए छुईखदान विकासखंड के ग्राम गोलरडीह में जिला स्तरीय जनचौपाल का आयोजन किया गया। जहां ग्रामवासियों ने अपनी परेशानी और शिकायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री लोकेश चंद्राकर समक्ष बताई। जिला पंचायत सीईओ ने सभी ग्रामवासियों वृद्धजनों, दिव्यांगजनों सहित सभी की शिकायतों को गंभीरतापूर्वक सुना और कार्रवाई करते हुए उन्होंने संबंधित विभाग प्रमुख व कर्मचारी से जानकारी ली तथा तत्काल निराकरण करने के निर्देश दिए। जिला पंचायत सीईओ ने शिक्षा विभाग एवं चिकित्सा विभाग से संबंधित कुछ विशेष शिकायतों पर हो रही लापरवाही पर ध्यान देते हुए उनको प्राथमिकता से सुधार करने एवं निरंतर अपनी सुविधाएं ग्रामवासियों को देने के निर्देश दिए। शिविर में पंचायतों के अंतर्गत तालाब व मिट्टी सड़क जैसे कार्यों के लिए 1 करोड़ 13 लाख रूपए के सामुदायिक कार्य तथा मनरेगा के तहत 1 करोड़ 84 लाख रूपए के कार्य स्वीकृत किए गए। मनरेगा से गोलरडीह, देवपुराघाट, सहसपुर, समनापुर के 58 हितग्राहियों को कुल 71 लाख 64 हजार रूपए के कुंआ, मेढ़ बंधान एवं पशु शेड के कार्यों की स्वीकृति दी गई। शिविर में विभिन्न विभागों ने अपने स्टॉल लगाए, जहां लोगों जानकारी मिली। इस अवसर पर बैगा जनजाति से संबंधित सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। इस दौरान छुईखदान एसडीएम श्री सुनील शर्मा, जनपद सीईओ श्री प्रकाश तारम उपस्थित रहे।
शिविर में जनसंपर्क विभाग द्वारा विकासखंड स्तरीय फोटो प्रदर्शनी में ग्रामवासियों को शासन के योजनाओं की जानकारी दी गई। इसके साथ ही महिला बाल विकास विभाग, शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, कृषि विभाग, उद्यानिकी विभाग, आदिवासी विकास विभाग, पशु चिकित्सा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, आयुष, मछली पालन विभाग, जल संसाधन विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, लोक निर्माण विभाग, विद्युत वितरण कंपनी मर्यादित, पंजीयन विभाग का स्टाल लगाया गया। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा गर्भवती महिलाओं को महिला किट वितरण किया गया व गोद भराई की गई। कुपोषित बच्चों को सुपोषण किट वितरण किया गया। गोलरडीह के प्राथमिक शाला के बच्चे कक्षा 1 से 5 तक के बच्चों को एक कॉपी और एक पेन नि:शुल्क वितरण किए गए साथ ही आदिवासी महिलाओं को श्रीफल और शॉल वितरण किए गए।