छत्तीसगढ़

जिला स्तरीय युवा उत्सव में आज 800 युवाओं का समागम

बलौदाबाजार/ दिसम्बर 2021/जिला स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन कल 17 दिसम्बर को यहां जिला मुख्यालय बलौदाबाजार में किया जायेगा। यह उत्सव तीन जगहों- स्थानीय नगर भवन, पंडित चक्रपाणि स्कूल एवं गुरूकुल इंग्लिश मीडियम स्कूल में आयोजित होगा। उत्सव सवेरे साढ़े 10 बजे से शुरू होगा जो कि रात तक जारी रहेगा। जिले की सभी छह विकासखण्डों से चयनित लगभग 800 युवा इस जिला स्तरीय उत्सव में शिरकत करेंगे और विभिन्न खेल एवं सांस्कृतिक विधाओं में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। युवा उत्सव की संपूर्ण प्रशासनिक तैयारी पूर्ण कर ली गई है। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में राज्य सरकार द्वारा युवाओं को सांस्कृतिक गतिविधियों से जोड़ने एवं उनकी प्रतिभा को निखारने के लिए राज्य स्तर पर विशाल युवा उत्सव का आयोजन किया जा रहा है।
जिला खेल अधिकारी श्रीमती प्रीति बंछोर ने बताया कि विकासखण्ड स्तर से विभिन्न विधाओं में चयनित प्रतिभागियों को जिला स्तरीय उत्सव में शामिल होने का मौका मिला है। जिला स्तर से चयनित प्रतिभागी संभाग एवं राज्य स्तर पर हिस्सा लेंगे। उन्होंने बताया कि प्रतिभागियों को दो समूह- 15 से 40 वर्ष एवं 40 से अधिक उम्र में बांटा गया है। लगभग 800 से ज्यादा प्रतिभागी जिला स्तरीय उत्सव में भागीदारी निभा रहे हैं। उन्होंने बताया कि नगर भवन में लोक नृत्य, लोक गीत, नाटक, एकांकी, शास्त्रीय गायन, बांसुरी वादन,तबला वादन, हारमोनियम, भरतनाट्यम, कत्थक, भौंरा एवं फुगड़ी प्रतियोगिता होगी। गुरूकुल स्कूल में तात्कालिक भाषण, फूड फेस्टिवल, पारम्परिक वेशभूषा, चित्रकला, वाद-विवाद, क्विज, निबंध तथा चक्रपाणि स्कूल खेल मैदान में कबड्डी, खोखो एवं गेड़ी नृत्य का आयोजन होगा। राज्य सरकार के तीन साल पूर्ण होने के अवसर पर यह उत्सव आयोजित किया गया है। जनसम्पर्क विभाग द्वारा तीन साल की प्रमुख उपलब्धियों पर केन्द्रित विकास कार्यों की फोटो प्रदर्शनी भी इस अवसर पर आयोजित की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *