छत्तीसगढ़

लेखपाल को प्रताड़ित करने के मामले में प्रभारी प्राचार्य के विरुद्ध होगी जांच प्रभारी प्राचार्य के पद से हटाया गया

अम्बिकापुर / दिसम्बर 2021/ शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लखनपुर के प्रभारी प्राचार्य श्री केदार सिंह के विरुद्ध लेखापाल स्व. राजेश गुप्ता को प्रताड़ित करने के मामले की जांच की जाएगी। कलेक्टर द्वारा जांच के लिए जिला पंचायत के सीईओ को शिकायत पत्र में उल्लेखित बिन्दुओं की जांच कर एक सप्ताह में जांच प्रतिवेदन देने कहा गया है।
जारी पत्र में कहा गया है कि छतीसगढ़ प्रदेश लिपिक वर्गीय शासकीय कर्मचारी संघ अम्बिकापुर के जिला अध्यक्ष द्वारा शिकायत की गई है कि शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय बालक लखनपुर में पदस्थ प्रभारी प्राचार्य श्री केदार सिंह के द्वारा विद्यालय में पदस्थ बीमार लेखापाल स्व. राजेश गुप्ता के साथ अमानवीय तथा असंवेदनशील व्यवहार किया गया जिससे व्यथित होकर स्वर्गीय श्री गुप्ता प्रायः गुमशुम तथा भयंकर मानसिक दबाव में रहते थे। परिणाम स्वरूप श्री गुप्ता की अकस्मात मृत्यु हो गई है।
इस मामले में जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा कार्यवाही करते हुए शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लखनपुर के प्रभारी प्राचार्य श्री केदार सिंह को तत्काल प्रभारी प्राचार्य के पद से हटा दिया गया है एवं आहरण संवितरण का अधिकार भी ले लिया गया है। उनके स्थान पर संस्था में कार्यरत श्री केएन साहू वरिष्ठ व्याख्याता को प्रभारी प्राचार्य बनाया गया है। इस मामले में स्कूल शिक्षा विभाग के द्वारा प्रारंभिक जांच की कार्यवाही भी प्रारंभ कर दी गई है।
जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया है कि शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लखनपुर पदस्थ लेखापाल स्व. राजेश गुप्ता को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पुलिस लाइन अम्बिकापुर में कार्य करने हेतु आदेशित किया गया था। स्व. श्री गुप्ता के वेतन एवं अन्य स्वत्वों भुगतान के संबंध में विद्यालयीन अभिलेखों के आधार पर जांच में पाया गया कि माह मार्च 2021 से अब तक विद्यालय का कैशबुक अपूर्ण होने के कारण माह नवम्बर 2021 के वेतन रोकने हेतु कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया है। जबकि माह जून 2021 में 10 दिवस तक अनुपस्थित रहने के कारण अवैतनिक किया गया है। अनुपस्थिति अवधि के अवकाश स्वीकृत करने के संबंध में कर्मचारी के द्वारा कार्यालय में कोई भी आवेदन प्रस्तुत नही किया गया। स्व. श्री राजेश कुमार गुप्ता की पत्नी श्रीमती कंचन गुप्ता को अनुग्रह राशि 50 हजार रुपये का भुगतान किया जा चुका है एवं लंबित सत्वों का भुगतान एक सप्ताह के अंदर करने की कार्यवाही की जा रही है। लंबित वेतन भुगतान में माह नवम्बर 2021 एवं जून 2021 की 10 दिनों के अवैतनिक के अलावा अन्य किसी माह का वेतन लंबित नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *