छत्तीसगढ़

शिक्षा विभाग के अधिकारियों द्वारा किया गया शालाओं का अकादमिक, प्रशासनिक एवं वित्तीय गतिविधियों का अवलोकन

मुंगेली / दिसम्बर 2021// जिला शिक्षा अधिकारी के निर्देशानुसार राजीव गांधी शिक्षा मिशन के जिला मिशन समन्वयक श्री वाचस्पति सिंह, एपीसी श्री पी.सी. दिव्य, श्री ए.के. कश्यप, श्रीमति माया सिंह, एसएसए श्री रामनाथ गुप्ता (प्राचार्य) सहित लेखापाल और कनिष्ठ अंकेक्षक द्वारा विगत दिनों शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धरमपुरा, फास्टरपुर, झाफल और शासकीय हाई स्कूल चंदली का अकादमिक, प्रशासनिक एवं वित्तीय गतिविधियों का अवलोकन किया गया। अवलोकन के दौरान उन्होने विद्यालय को आकर्षक बनाने भौतिक स्थिति साज-सज्जा के साथ अनुशासन एवं दैनिक क्रियाकलापों, अध्ययन अध्यापन की स्थिति एवं परीक्षा तैयारी हेतु बच्चों से पृथक से चर्चा कर उन्हे प्रोत्साहित किया गया। विद्यालय की स्थिति में सुधार हेतु शिक्षकों से अकादमिक एवं प्रबंधन पर चर्चा की गई। अंकेक्षक द्वारा वित्तीय अभिलेखों का अवलोकन कर संधारण हेतु यथोचित मार्ग दर्शन दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *