उत्तर बस्तर कांकेर / दिसम्बर 2021-राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजनांतर्गत प्राप्त आवेदनों का दावा-आपत्ति एवं निराकरण के लिए निर्धारित समय-सीमा में विशेष ग्रामसभा आयोजन किये जाने के लिए प्रभारी कलेक्टर श्री सुरेन्द्र प्रसाद वैद्य द्वारा जिले के ग्राम पंचायतों में 21 से 24 दिसम्बर के मध्य विशेष ग्रामसभा आयोजन करने जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निर्देशित किया गया है।
प्रभारी कलेक्टर ने जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि कार्यक्रम का व्यापक प्रचार-प्रसार कराने तथा विशेष ग्रामसभा आयोजन करने की जानकारी ग्राम पंचायत के प्रत्येक पदाधिकारी सरपंच तथा पंचों को देना सुनिश्चित करें, जो अपने क्षेत्र के सदस्यों को ग्रामसभा में उपस्थित कराने के उत्तरदायी होंगे। साथ ही पंचायतों के द्वारा विशेष ग्राम सभा सम्मेलन की सूचना सार्वजनिक स्थल, सहगोचर स्थानों पर चस्पा कर तथा मुनादी कराई जाकर ग्रामसभा के सभी सदस्यों को अनिवार्य रूप से सूचना दी जावे। ग्राम सभा की कार्यवाही सुव्यवस्थित रूप से संपन्न कराने एवं विशेष ग्रामसभा में संकलित प्रतिवेदन संबंधित तहसीलदारों के माध्यम से 26 दिसम्बर तक अनिवार्य रूप से सुनिश्चित करें।