अम्बिकापुर / दिसम्बर 2021/ एसडीएम श्री प्रदीप साहू की अध्यक्षता में बुधवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में अम्बिकापुर अनुविभाग के राईस मिलरों की बैठक आयोजित की गई।
बैठक में सभी राइस मिलर्स धान के उठाव में तेजी लाने तथा कस्टम मिलिंग के पश्चात जल्द से जल्द एफसीआई में चावल जमा करने के निर्देश दिए गए इसके साथ ही उपयोग के पश्चात बारदाना वापस जमा करने के निर्देश दिए गए।
बैठक में तहसीलदार श्री भूषण सिंह मंडावी तथा अम्बिकापुर अनुविभाग के राईस मिलर उपस्थित थे।