बीजापुर / दिसम्बर 2021- कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा एवं पुलिस अधीक्षक श्री कमलोचन कश्यप ने उसूर ब्लाक अंतर्गत बासागुडा एवं उसूर धान उपार्जन केन्द्र का जायजा लिया इस दौरान धान खरीदी की सभी व्यवस्थाओं की जानकारी ली। किसानों को सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। अनावश्यक रुप से किसानों परेशानी का सामना न करे इसके लिए विशेष ध्यान देने को कहा। कलेक्टर श्री कटारा ने किसानों को जारी टोकन, उपलब्ध बारदाने की स्थिति, आज तक किये धान की खरीदी, नमी मापक यंत्र, हमाल, तौल मशीन उपार्जन केन्द्र में उपलब्ध तिरपाल, धान की समुचित रख-रखाव, धान की स्टैकिंग एवं डनेज इत्यादि के बारे में जानकारी लेकर समिति प्रबंधक को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। केन्द्र में स्वच्छ पेयजल, बिजली, कम्प्यूटर के बारे में जानकारी लिया। वहीं कोविड टीकाकरण के लिए किसानों में जागरुकता लाकर टीकाकरण के लिए प्रेरित कर किसानों को टीकाकरण कराने के निर्देश दिए।
