बलौदाबाजार, दिसम्बर 2021/ कलेक्टर सुनील कुमार जैन के मार्गदर्शन में लगातार जिलें में स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है। इसके तहत बलौदाबाजार विकासखंड के अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रिसदा के प्रसव कक्ष का उन्नयन किया गया। इस उन्नयन से अब स्वास्थ्य केंद्र में एक ही समय में दो प्रसव हेतु लेबर रूम की स्थापना की गयी है। इसके साथ ही आईपीएचएस के नॉर्म के तहत तीन बिस्तर का डेडीकेटेड पीएनसी वार्ड की सुविधा बहु उपलब्ध है। जिसे आपातकाल में आवश्यकता होने पर पांच बिस्तर तक किया जा सकता है। सीएचएमओ डॉ खेमराज सोनवानी ने बताया कि रिसदा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इस वर्ष अब तक 16 हजार 714 की ओपीडी एवं 348 प्रसव हो चुके हैं। गांव में कोविड टीकाकरण भी 95 प्रतिशत हो चुका है। स्वास्थ्य विभाग की इस पहल से समस्त ग्रामीण जनों ने प्रसन्नता ज़ाहिर की है एवं ग्राम के सरपंच जितेंद्र खुटे ने इस हेतु आभार प्रकट किया है गौरतलब है कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रिसदा पूर्व में भी प्रसव संबंधी अपनी उपलब्धियों के लिए राज्य स्तर पर सराहा गया है। यहां एक बार एक रात में 7 सुरक्षित प्रसव करवाए गए थे। जिसमें स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने एवं आम जनता ने सहयोग किया था। इस उन्नयन के दौरान खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ राकेश कुमार प्रेमी,जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्रीमती अनुपमा तिवारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रिसदा के प्रभारी डॉ अविनाश केसरवानी एवं समाजसेवी राजेश वैष्णव और मितानिन एवं स्वास्थ्य केंद्र के समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।
