छत्तीसगढ़

नालंदा परिसर एवं सैन्ट्रल लाइब्रेरी के सदस्यों के लिए ‘‘छत्तीसगढ़ मॉडल और उसका मेरे जीवन में प्रभाव‘‘ विषय पर निबंध प्रतियोगिता

रायपुर, दिसम्बर 2021/ नालंदा परिसर एवं सैन्ट्रल लाइब्रेरी के सदस्यों के लिए  ‘‘छत्तीसगढ़ मॉडल और उसका मेरे जीवन में प्रभाव‘‘ विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।
  निबंध प्रतियोगिता की शब्द सीमा अधिकतम 750 शब्द है। लेखन के लिए मान्य भाषा (बोली) हिन्दी, छत्तीसगढ़ी, अंग्रेजी है। निबंध जमा करने की अंतिम तिथि 27 दिसम्बर है। निबंध के विजेताओं को पुरसकृत किया जाएगा। प्रथम पुरस्कार की राशि 3100 रूपये, द्वितीय पुरस्कार की राशि 2100 रूपये और तृतीय पुरस्कार की राशि 1100 रूपये है। चतुर्थ एवं पंचम पुरस्कार के रूप में सांत्वना पुरस्कार 551-551 रूपये है। नालंदा परिसर एवं सेन्ट्रल लाईब्रेरी के प्रथम 35-35 प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा। सेन्ट्रल लाइब्रेरी हाल, रायपुर में पुरस्कार वितरण 7 जनवरी 2022 दोपहर 2.30 बजे से किया जाएगा।
प्रतियोगिता में नालंदा परिसर एवं सेन्ट्रल लाइब्रेरी रायपुर के वर्तमान सदस्य ही भाग ले सकते हैं। सिर्फ हस्त लिखित निबंध ही मान्य होगा। कम्प्यूटर से टाइप निबंध को शामिल नहीं किया जायेगा। सदस्य अपना निबंध, बंद लिफाफा में लाइब्रेरियन, नालंदा परिसर/ सेन्ट्रल लाइब्रेरी के पास 27 दिसम्बर को सायं 5ः30 बजे तक जमा कर सकते हैं। निर्धारित तिथि के बाद प्राप्त प्रविष्टियों पर विचार किया जाना संभव नहीं होगा। निबंध के अंत में अपना नाम, लाइब्रेरी का आईडी क्रमांक एवं मोबाइल नम्बर अनिवार्य रूप से लिखें। नालंदा परिसर एवं सेन्ट्रल लाइब्रेरी के प्रथम 35-35 सदस्यों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा। शब्द सीमा का पालन करना अनिवार्य होगा। प्रतियोगिता के संबंध में नालंदा परिसर प्रबंधन सोसायटी, रायपुर का निर्णय अंतिम एवं सर्वमान्य होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *