दुर्ग / दिसंबर 2021/छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिला दुर्ग अन्तर्गत नगर पालिक निगम भिलाई/भिलाई-चरौदा/रिसाली, नगर पालिका परिषद जामुल एवं नगर पंचायत उतई में 20 दिसम्बर 2021 को चुनाव लड़ने 720 वाले पार्षद प्रत्यशियों से उनके द्वारा चुनाव में किए जा रहे खर्चे का दूसरे राऊड का हिसाब, आज जिला स्तरीय नोडल अधिकारी श्री देवेन्द्र चौबे एवं उपसंचालक वित्त विभाग को प्राप्त हो गया। 720 में से भिलाई नगर पालिक निगम के मात्र 8 अभ्यर्थियों द्वारा हिसाब आज जमा नहीं किया जा सका है, जिसे रिटर्निंग ऑफिसर श्रीमती पद्मिनी भोई, अपर कलेक्टर द्वारा नोटिस जारी कर चुनाव से पूर्व हिसाब व्यय लेखा प्रभारी अधिकारी श्री राजेश परमार सहायक प्रभारी अधिकारी श्री नितेश कुमार साहू, श्री गिरीश निम्बालकर एवं श्री सतीश मेश्राम के पास प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया गया।
व्यय लेखा प्रभारी अधिकारी रिसाली श्री राधे लाल तारम, सहायक प्रभारी अधिकारी श्री पूरब सिंह ठाकुर, नगर निगम भिलाई-चरौदा प्रभारी अधिकारी श्री जितेन्द्र कुमार ठाकुर, सहायक प्रभारी अधिकारी श्री सौरभ ठाकुर एवं श्री भूपेन्द्र यादव नगर पालिका परिषद जामुल प्रभारी अधिकारी श्रीमती सब्रीना सिंह, सहायक प्रभारी अधिकारी श्री भागीरथी धु्रव नगर पंचायत जामुल सुश्री कल्पना हेडाऊ, सहायक प्रभारी अधिकारी श्री प्रणव देवांगन एवं श्री ए.के.तिवारी द्वारा शत्प्रतिशत द्वितीय लेखा सूची प्राप्त कर लिया गया है। श्री देवेन्द्र चौबे ने बताया की अपने अपने नगरीय निकाय क्षेत्र में पार्टी द्वारा किए जा रहे व्यय का हिसाब संबंधित क्षेत्र के पार्टी प्रमुख से प्राप्त करने हेतु कहा गया है, इनसे हिसाब प्राप्त होने पर उस क्षेत्र में अभ्यर्थियों क लेखे में समान भागो में बांटकर खर्च का हिसाब रखा जाएगा।