पात्र अभ्यर्थियों की सूची जारी
मुंगेली / दिसम्बर 2021// जिला शिक्षा अधिकारी, समग्र शिक्षा, जिला मुंगेली के अंतर्गत विकासखण्ड स्तर पर संचालित संसाधन स्त्रोत केन्द्रों के सफल संचालन एवं समावेशी शिक्षा की गतिविधियों के बेहतर क्रियान्वयन हेतु, प्रत्येक विकासखण्ड में एक-एक पद हेल्पर, आया, अटेन्डेन्ट की नियुक्ति अस्थायी रूप से की जाएगी। इस संबंध में प्राप्त आवेदन पत्रों के जाॅच उपरांत मेरिट सूची जारी कर दी गई है। जारी सूची का अवलोकन जिले की वेबसाइट www.mungeli.gov.in पर किया जा सकता है। सूची के संबंध में दावा-आपत्ति 24 दिसम्बर तक आमंत्रित किये गये है। दावा-आपत्ति जिला शिक्षा अधिकारी के कार्यालय में कार्यालयीन समय में प्रस्तुत किये जा सकते है। जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि पात्र अभ्यर्थियों के मूल दस्तावेजों की जांच 27 दिसम्बर को प्रातः 11 बजे से जिला शिक्षा अधिकारी के कार्यालय के कक्ष क्र. 210 में किया जाएगा। पात्र अभ्यर्थियों को स्वयं उपस्थित होकर मूल दस्तावेजों का जाॅच कराने के लिए कहा है।