मुंगेली / दिसम्बर 2021// जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमति लेखनी सोनू चंद्राकर ने राज्य सरकार के आज 17 दिसम्बर को गौरवपूर्ण 03 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर विकास खण्ड लोरमी के ग्राम लालपुर धाम में शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं एवं उपलब्धियों पर आधारित छायाचित्र विकास प्रदर्शनी का शुभारंभ किया। उन्होंने महात्मा गांधी की चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। इस अवसर पर जनप्रतिनिधि,गणमान्य नागरिक और बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि कलेक्टर श्री अजीत वसंत के मार्ग निर्देशन में जिला जनसंपर्क कार्यालय द्वारा ग्राम लालपुर धाम में 02 दिवसीय छायाचित्र विकास प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है।
जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमति चंद्राकर ने छायाचित्र विकास प्रदर्शनी की सराहना की और उन्होने राज्य सरकार के आज 17 दिसम्बर को गौरवपूर्ण 03 वर्ष पूर्ण होने पर अपनी बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की मार्ग निर्देशन में 03 साल से छत्तीसगढ़ में अभूतपूर्व आर्थिक विकास हुआ है। राजीव गांधी किसान न्याय एवं गोधन न्याय योजना से आमजन आर्थिक रूप से सशक्त और मजबूत हुए है। आज का यह प्रदर्शनी एक जीता-जगता उदाहरण है। उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री श्री बघेल के नेतृत्व में आगे भी लोगों के कल्याण के लिए कार्य होते रहेंगे। उन्होने कहा कि छायाचित्र विकास प्रदर्शनी राज्य शासन की एक अच्छी पहल है। इस प्रदर्शनी के माध्यम से शासन की विभिन्न एवं महत्वाकांक्षी योजनाओं को सारगर्भित ढ़ग से प्रदर्शित की गई है। जो जन सामान्य के लिए बेहद उपयोगी और सार्थक होगी। उन्होने कहा कि जिला जनसंपर्क विभाग द्वारा लोगों को मासिक पत्रिका जनमन, किसानों खेतिहर मजदूरों को न्याय, आदिवासी हित सबसे आगे एवं राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं की विस्तृत जानकारी वाले पॉम्पलेट का निःशुल्क वितरण किया जा रहा है। उन्होने आम लोगों को वितरण की जा रही पाॅम्पलेट एवं पुस्तकों का अध्ययन करने और लाभ लेने का आग्रह किया। इस अवसर पर सहायक संचालक जनसंपर्क श्री एस आर लहरे ने जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमति चंद्राकर को जनमन सहित राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं की विस्तृत जानकारी वाले पॉम्पलेट भेंट किया।
प्रदर्शनी में आकर्षक सनबोर्ड के माध्यम से राज्य सरकार की महत्वकांक्षी योजना – मुख्यमंत्री किसान न्याय योजना, मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना, स्वास्थ्य योजनाएं, वनोपज, बिजली बिल हाफ योजना, श्रम सम्मान-श्रमिकों को सुविधाओं के नए आयाम, वनोपज से वन आश्रितों के जीवन में बहार, युवाओं को नए रोजगार के अवसर, छत्तीसगढ़ी तीज त्योहारों पर नए सार्वजनिक अवकाश, नारी सशक्तिकरण के नए कदम, रोका-छेका अभियान, गोधन न्याय योजना, जल जीवन मिशन, राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना, जन स्वास्थ्य के बड़े कदम, सुराजी गांव योजना, छत्तीसगढ़ महतारी दुलार योजना, श्री धन्वंतरी मेडिकल स्टोर के तहत सस्ती दवाइयों की उपलब्धता आदि की विस्तृत जानकारी प्रदर्शित की गई है।