रायगढ़, दिसम्बर2021/ बाघाडोला के सरपंच श्रीमती सुमति डेहरी के मुख्य आतिथ्य में आज विकासखण्ड स्तरीय आयुष स्वास्थ्य मेला का आयोजन विकासखण्ड पुसौर के सामुदायिक भवन बाघाडोला में संपन्न हुआ। इस मौके पर उन्होंने कहा कि आयुर्वेद पद्धति बहुत ही प्राचीन चिकित्सा पद्धति है। आयुर्वेद से कोई भी बीमारी को जड़ से खत्म किया जा सकता है और इसके सेवन से कोई साइड इफेक्ट भी नहीं होता है। आमजनों तक लाभ पहुंचाने के लिए इस प्रकार के स्वास्थ्य मेला का आयोजन आयुष विभाग द्वारा किया जाता है, जो सराहनीय है। इस दौरान उप सरपंच बाघाडोला श्री वासु चौहान भी उपस्थित थे।
जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ.मीरा भगत ने बताया कि स्वास्थ्य मेला में 480 हितग्राही लाभान्वित हुए, जिसमें आयुर्वेद पद्धति से 376 व होम्योपैथी पद्धति से 104 लोग शामिल थे तथा ब्लड शुगर के 156 लोगों का स्वास्थ्य जांच कर नि:शुल्क उपचार किया गया। इस अवसर पर खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ.बी.के.चन्द्रवंशी, डॉ.नंदकिशोर खम्हारी, डॉ.संतोष कुमार गुप्ता, डॉ.प्रशांत सक्सेना, डॉ.अनुराधा सिंह, डॉ.गजानन पटेल, डॉ.दिनेश पटेल, डॉ.एन.के.खहारी, श्री रविशंकर श्रीवास, श्री हेमशंकर श्रीवास, श्री नीलकंठ देवांगन, श्री दिनेश सारथी, श्री राजेश साव, श्री डोलनारायण सिदार, श्री दिलेश्वर सिदार, श्रीमती मालती महंत सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।