छत्तीसगढ़

21 एवं 22 दिसम्बर को स्नातक एवं स्नातकोत्तर उत्तीर्ण आवेदकों के लिए प्लेसमेंट कैम्प

रायपुर दिसम्बर 2021/ जिला रोजगार कार्यालय रायपुर के सहयोग से आई.टी.एम. युनिवर्सिटी नवा रायपुर द्वारा 21 एवं 22 दिसम्बर को स्थान-आई.टी. एम. युनिवर्सिटी कैम्पस, उपरवारा, अटल नगर, नवा रायपुर में वृहद प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। 
निजी क्षेत्र से फोर्स मोटर्स, मेफेयर, डी.सी.बी. बैंक, दैनिक भास्कर, एयरटेल, पहलाजानीस महिला हास्पिटल, नाकोड़ा स्टील, टॉपर्स टेक्नालॉजी प्रा. लिमिटेड, एम.आर.एफ. लिमिटेड, फिनोलॉजी वेन्चर्स प्रा.लिमि., रामाप्लाई, स्टील मिंट एवं अन्य नियोजकों द्वारा उक्त प्लेसमेंट में सम्मिलित होते हुए डिप्लोमा/आई.टी./बी. टेक./किसी भी संकाय में स्नातक तथा स्नातकोत्तर उत्तीर्ण आवेदक (वर्ष 2017 से 2022 के बैच वाले उत्तीर्ण/उत्तीर्ण होने वाले) प्लेसमेंट कैम्प हेतु निर्धारित तिथि एवं स्थल पर उपस्थित होकर, सम्मिलित हो सकते है। 
इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए आवेदक जिला रोजगार कार्यालय रायपुर अथवाआई.टी.एम. युनिवर्सिटी, नवा रायपुर के दुरभाष  8827981350, 9074280746 पर भी संपर्क कर सकते है। आवेदक सोशल डिस्टेंटिंग का पालन करते हुए प्लेसमेंट कैम्प में सम्मिलित होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *