अम्बिकापुर दिसंबर 2021/सरगुजा जिले में समर्थन मूल्य पर अब तक 7735 लघु एवं सीमांत किसानों ने 25 हजार 405 कि्ंवटल धान का विक्रय किया है। इस वर्ष समर्थन मूल्य में धान बेचने के लिए जिले के 24 हजार 456 सीमांत कृषक तथा 15 हजार 144 लघु कृषकों ने पंजीयन कराया है।
समर्थन मूल्य में धान खरीदी के लिए इस वर्ष जिला प्रशासन द्वारा उपार्जन केन्द्रों में व्यापक व्यवस्था की गई है जिससे किसानों को धान बेचने में आसानी हो रही है वहीं प्रशासन की कड़ी निगरानी के चलते बिचौलियों पर भी अंकुश लगा है।