छत्तीसगढ़

प्रदर्शनी के जरिए लोगों को मिल रही 3 साल की विकास की झलक, हजारों लोगों ने किया अवलोकन

बलौदाबाजार, दिसंबर, 2021/छत्तीसगढ़ सरकार के तीन वर्ष पूरे होने  पर आज जनसम्पर्क विभाग द्वारा राज्य सरकार की उपलब्धियों पर आधारित फोटो प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। फोटो प्रदर्शनी का शुभारंभ जिला पंचायतों अध्यक्ष राकेश वर्मा एवं जिला अध्यक्ष हितेंद्र ठाकुर ने किया। इस दौरान रूपेश ठाकुर,पूर्व नगर पंचायत पलारी अध्यक्ष गोपी साहू,मनोज प्रजापति कलेक्टर सुनील कुमार जैन,अपर कलेक्टर राजेंद्र गुप्ता,जिला पंचायत सीईओ डॉ फरिहा आलम सिद्की,बलौदाबाजार एसडीएम आईएएस प्रतिष्ठा ममगाई समेत अन्य जनप्रतिनिधि मीडिया प्रतिनिधि उपस्थित रहें। प्रदर्शनी का आयोजन जिला मुख्यालय स्थित नगर भवन में की जा रही है। प्रदर्शनी का अवलोकन करनें गणमान्य नागरिक समेत युवा, छात्र छात्राएं बड़ी संख्या पहुँचकर अवलोकन किया और उसकी प्रशंसा की। जिला पंचायत अध्यक्ष राकेश वर्मा ने कहा 3 साल से छत्तीसगढ़ में अभूतपूर्व आर्थिक विकास हुआ है। राजीव गांधी किसान न्याय एवं गोधन न्याय योजना से आम जन की आर्थिक रूप से सशक्त हुए। आज का यह प्रदर्शनी एक जीता जागता उदाहरण है। कलेक्टर श्री जैन ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की उपलब्धियों को आमजनो तक फोटो प्रदर्शनी के माध्यम से पहुंचाया जा रहा है। विभाग द्वारा प्रदर्शनी में आकर्षक सनबोर्ड के माध्यम से राज्य सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं की जानकारी को प्रदर्शित किया गया है। उन्होंने आम नागरिकों से आग्रह करते हुए कहा कि प्रदर्शनी का अवलोकन कर योजनाओं की जानकारी लें और पात्र हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ लेने में सहयोग करें। प्रदर्शनी स्थल पर जनसंपर्क विभाग द्वारा प्रकाशित मासिक पत्रिका जनमन एवं राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं की विस्तृत जानकारी वाले पॉम्पलेट का निःशुल्क वितरण किया जा रहा है। प्रदर्शनी में आकर्षक सनबोर्ड के माध्यम से राज्य सरकार की महत्वकांक्षी योजना – मुख्यमंत्री किसान न्याय योजना, मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना,स्वास्थ्य योजनाएं,वनोपज, बिजली बिल हाफ योजना, श्रम सम्मान-श्रमिकों को सुविधाओं के नए आयाम, वनोपज से वन आश्रितों के जीवन में बहार, युवाओं को नए रोजगार के अवसर, छत्तीसगढ़ी तीज त्योहारों पर नए सार्वजनिक अवकाश, नारी सशक्तिकरण के नए कदम, रोका-छेका अभियान, गोधन न्याय योजना, जल जीवन मिशन, राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना, जन स्वास्थ्य के बड़े कदम, सुराजी गांव योजना, छत्तीसगढ़ महतारी दुलार योजना, श्री धन्वंतरी मेडिकल स्टोर के तहत सस्ती दवाइयों की उपलब्धता आदि की विस्तृत जानकारी प्रदर्शित की जाएगी।
*छत्तीसगढ़ अस्मिता को मिली पहचान* प्रदर्शनी को देखने बलौदाबाजार विकासखंड के अंतर्गत ग्राम खम्हारडीह निवासी तोता राम पैकरा ने कहा 3 सालों में छत्तीसगढ़ अस्मिता को पहचान मिली है। साथ ही गोधन न्याय योजना से 2 रुपए में गोबर ख़रीदना एक अभूतपूर्व कदम है। बलौदाबाजार विकासखंड अंतर्गत जामडीह निवासी गजेंद्र वर्मा ने कहा  मैं प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा हूँ। यहां मिली जानकारी महत्वपूर्ण है। विभाग द्वारा जनमन पत्रिका को मैं नियमित रूप से पढ़ता हूं। यह सभी प्रतियोगी परीक्षा के लिए अति महत्वपूर्ण मैगजीन हो गयी है।भाटापारा से आये हुए आम्रपाली बंसोड़ ने भी प्रदर्शनी की सराहना करते हुए कहती है यहां सरकार की योजनाओं एवं उपलब्धियों की विस्तृत जानकारी मिल रही है। ऐसे प्रदर्शनी का आयोजन गांव गांव में होना चाहिए जिससे आम जनता को अधिक जानकारी एवं लाभ मिल सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *