मुंगेली / दिसम्बर 2021// जनसंपर्क विभाग द्वारा छत्तीसगढ़ सरकार की विगत 03 वर्षो की उपलब्धियों, योजनाओं, कार्यक्रमों और नितियों पर आधारित दो दिवसीय छायाचित्र विकास प्रदर्शनी का आयोजन कल 17 दिसम्बर से ग्राम लालपुर धाम के मेला स्थल में किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि आज 18 दिसम्बर को बाबा गुरू घासीदास जयंती के अवसर पर ग्राम लालपुर धाम में तीन दिवसीय गुरू पर्व मेला का आयोजन किया जा रहा है। इस मेले में मुंगेली जिले से आये बड़ी संख्या में लोगों ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया। इस अवसर उन्होने राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की प्रशंसा की। विकास खण्ड लोरमी के ग्राम राम्हेपुर के श्री विकाली (झिरवन), ग्राम बैगाकापा के श्री देवल, विकास खण्ड मुंगेली के श्री कोमल देवांगन ने प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए राज्य सरकार की किसान हितैषी योजनाओं की प्रशंसा की। इसी तरह अन्य दर्शकों ने भी कहा कि मुख्यमंत्री श्री बघेल के सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित छायाचित्र विकास प्रदर्शनी तीन साल की उपलब्धियों को दर्शा रहा है। जो विकास का तीन साल बेमिसाल है। उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री श्री बघेल की सरकार ने प्रदेश में 3 साल में विकास की नई ईबारत लिखी है। जो जन-जन के मन और मस्तिष्क में स्थापित होगी। इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने फोटो प्रदर्शनी का अवलोकन किया और उन्हे शासन द्वारा प्रकाशित पाॅम्पलेट एवं पुस्तक प्रदान की गई।
