छत्तीसगढ़

जिले में स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धियों की हुई सराहना,हेल्थ कॉन्क्लेव में मुख्यमंत्री के हाथों सीएचएमओ हुए सम्मानित

बलौदाबाजार, दिसम्बर 2021/कलेक्टर सुनील कुमार जैन के मार्गदर्शन में बेहद कम समय मे ही जिले के स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार एवं सुदृढ़ीकरण हुआ है। जिसकी अब राज्य स्तर पर भी सराहना हो रही है। इस कड़ी में राजधानी रायपुर में आयोजित हेल्थ कॉन्क्लेव में जिले के स्वास्थ्य विभाग के मुखिया डॉ खेमराज सोनवानी को उसके बेहतर योगदान हेतु मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सम्मानित किया है। गौरतलब है कि जिला बलौदाबाजार भाटापारा में कई प्रकार की स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार हुआ है। इसमें जिला अस्पताल एवं पलारी में हमर लैब की स्थापना जिसमें जाँच सुविधा बढ़कर क्रमशः 114 और 50 हो गई हैं। इसी प्रकार अस्पतालों में स्वच्छता एवं नागरिकों को उच्च गुणवत्ता की सुविधा हेतु राज्य सरकार की कायाकल्प योजना में जिला अस्पताल सहित अन्य सात स्वास्थ्य केंद्रों को भी पुरस्कृत किया गया है। वही जिला अस्पताल को पूरे राज्य में दूसरा पुरस्कार प्राप्त हुआ है। वही कोविड के दूसरी लहर के दौरान मंडी महज 20 दिनों में को 120 आक्सीजन बिस्तर युक्त 5 सौ बिस्तर कोविड हॉस्पिटल में बदला गया था। इसी तरह 8 दिसम्बर को आयोजित कोविड टीकाकरण महाभियान में एक दिन में एक लाख से अधिक टीका भी लगाया गया एवं कोविड की किसी आशंका से बचने के लिए ऑक्सीजन प्लान्ट की स्थापना की गई। बच्चों में कोविड से बचाव के लिए तैयारियों हेतु एक वर्कशॉप प्रशिक्षण भी हुआ। इसके साथ ही कसडोल में सिजेरियन डिलीवरी हेतु आधार भूत व्यवस्था विकसित कर इसे शुरू किया गया। जिले में अब तक 98 प्रतिशत संस्थागत प्रसव हुआ है। जिससे जच्चा एवं बच्चा दोनो स्वस्थ होते है। डॉ सोनवानी को पुरस्कार मिलनें पर कलेक्टर सुनील कुमार जैन समेत स्वास्थ्य विभाग एवं अन्य विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने उनकी उपलब्धि के लिए बधाई दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *