छत्तीसगढ़

कलेक्टर एवं एसपी ने किया जिला स्तरीय फोटो प्रदर्शनी का शुभारंभ

बीजापुर / दिसम्बर 2021- राज्य शासन के 3 वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित फोटो प्रदर्शनी का शुभारंभ कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा एंव पुलिस अधीक्षक श्री कमलोचन कश्यप ने किया और प्रदर्शनी का अवलोकन कर जनसाधारण को प्रचार साहित्य वितरित करने कहा। स्थानीय स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल परिसर में युवा महोत्सव के दौरान जनसंपर्क विभाग द्वारा आयोजित इस प्रदर्शनी में राज्य शासन की जनहितकारी योजनाओं एवं उपलब्धियों से सम्बन्धित छायाचित्रों तथा जानकारी को करीने से प्रदर्शित किया गया है। जिसके तहत् राजीव गांधी किसान न्याय योजना, लघु वनोपज संग्रहण एवं प्रसंस्करण में उपलब्धि, गोधन न्याय योजना, सुराजी गांव योजना, धन्वतरी जेनेरिक सस्ती दवाई दुकान, छत्तीसगढ़ महतारी दुलार योजना, स्वास्थ्य संबंधी योजनाओं का क्रियान्वयन, स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल, गौठान निर्माण, औद्योगिक विकास हेतु पहल, अद्योसंरचना विकास, युवाओं की बेहतरी हेतु कदम, जल जीवन मिशन के तहत् हर घर को पानी, सुपोषण अभियान आदि को रेखांकित किया गया है। उक्त फोटो प्रदर्शनी को जनसाधारण और युवाओं ने तन्मयता के साथ अवलोकन कर विभिन्न योजनाओं की जानकारी से अवगत कराये जाने हेतु फोटो प्रदर्शनी को सराहनीय पहल निरुपित किया। इस दौरान भैरमगढ़ के अश्वनी कश्यप एंव अनिल मरावी, दशमू राम, बीजापुर के अमित गांधरला एंव आनंद टिंगे सहित अन्य लोगों प्रदर्शनी देखकर कहा कियह प्रयास योजनाओं के बारे में जानकारी देने का अच्छा माध्यम है। इन लोगों ने जनसंपर्क विभाग से प्रकाशित जनमन पत्रिका, आदिवासी हित सबसे आगे, ऐतिहासिक जीत की सलाम पुस्तिका सहित विभिन्न योजनाओं से परिपूर्ण पेम्पलेट-ब्रोसर को जनोपयोगी बताया। प्रदर्शनी का अवलोकन करने वाले जनसाधारण, शिक्षक-शिक्षिकाओं, युवाओं तथा स्कूली छात्र-छात्राओं को प्रचार साहित्य वितरित किया गया। इस दौरान एसडीएम बीजापुर श्री देवेश धु्रव, डिप्टी कलेक्टर श्री मनोज बंजारे एंव श्री अमित योगी, सीईओ जनपद पंचायत श्री फागेश सिन्हा सहित उप संचालक जनसंपर्क श्री कमल कुमार बघेल और अन्य अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *