छत्तीसगढ़

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने किये मोतिमपुर अमरटापू धाम के दर्शन

मुंगेली / दिसम्बर 2021// मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल 18 दिसम्बर बाबा गुरुघासीदास जयन्ती के अवसर पर मुंगेली जिले के मोतिमपुर अमरटापू धाम पहुॅचे और वहां आयोजित गुरू पर्व मेला में शामिल हुए तथा अमरटापू धाम के दर्शन किये। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने अमरटापू धाम में मंदिर और जैतखाम के दर्शन कर वहां नवनिर्मित सर्वसुविधायुक्त मंगल भवन का लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने सतनाम के प्रति आस्था प्रकट कर क्षेत्रवासियों को गुरुघासीदास जयन्ती की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर उन्होने जिलेवासियों को आपसी सद्भाव और भाईचारे के साथ आगे बढ़ने की बात कहीं। उन्होने कहा कि बाबा गुरुघासीदास जी ने मनखे मनखे एक समान की बात कहकर समता मूलक समाज की स्थापना का संदेश दिया है। उन्होने इसे अपने जीवन में उतारने के लिए प्रोत्साहित किया। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने कहा कि मोतिमपुर के अमरटापू धाम की महिमा अद्भुत है। इसी कारण यहाँ आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या और इसकी भव्यता दिनों-दिन बढ़ रही है। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने कहा कि धान खरीदी के मात्र 15 दिन में ही लगभग 28 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी की जा चुकी है और लगातार निर्धारित लक्ष्य की तरफ आगे बढ़ रहे है। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने कहा कि ये सरकार आम जनता और किसानों की सरकार है, हमारी सरकार न्याय योजना और अन्य फ्लैगशिप योजनाओं के माध्यम से जिले के किसानों, आदिवासियों और आम जनता को शत-प्रतिशत लाभन्वित करने के लिए प्रतिबद्ध है। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमति लेखनी सोनू चंद्राकर, छत्तीसगढ़ पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष श्री थानेश्वर साहू, मुंगेली विधायक श्री पुन्नूलाल मोहले, पूर्व विधायक चुरामन मंगेशकर, गुरू अमरदास सेवा समिति अमरटापू धाम के अध्यक्ष श्री दुर्गा बघेल प्रतिष्ठित नागरिक श्री राकेश पात्रे, कलेक्टर श्री अजीत वसंत, पुलिस अधीक्षक श्री डी.आर आंचला, जिला पंचायत के मुख्य कार्य पालन अधिकारी श्री रोहित व्यास सहित अन्य जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक और बड़ी संख्या में श्रद्धालुगण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *