छत्तीसगढ़

मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना : वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ 73 नवदम्पति बंधे वैवाहिक बंधन में

सांसद ज्योत्सना महंत ने सभी वधुओं के लिए साड़ी एवं श्रृंगार सामग्री और विधायक के के ध्रुव ने गर्म वस्त्रों का उपहार दिया

गौरेला पेंड्रा मरवाही, 19 दिसम्बर 2021/ मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत आज नवगठित जिले में आयोजित पहले सामूहिक कन्या विवाह योजना में 73 नवदंपत्ति वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ वैवाहिक बंधन में बंधे। इसका आयोजन महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा जिला प्रशासन के सहयोग से किया गया। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय टीकरकला में आयोजित भव्य विवाह समारोह में सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत ने सभी वधुओं के लिए साड़ी एवं श्रृंगार सामग्री और विधायक डॉक्टर के के ध्रुव ने गर्म वस्त्रों का उपहार पृथक से दिया। इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष पेंड्रा श्री राकेश जालान, नगर पंचायत अध्यक्ष गौरेला श्रीमती गंगोत्री राठौर, जनपद अध्यक्ष गौरेला श्रीमती ममता पैकरा, श्री मनोज गुप्ता, श्री अमोल पाठक, श्री बृजलाल सिंह राठौर, श्री ज्ञानेन्द्र उपाध्याय, शहाना बेगम सहित अनेक जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक और वर वधु के परिजन उपस्थित थे। कार्यक्रम में स्थानीय महिला मंडल की महिलाओं द्वारा सहभागिता दी गई। सभी जनप्रतिनिधियों ने विवाह बंधन में बंधे नवदम्पतियों को बधाई और शुभकामनाएं दी और उनके उज्वल भविष्य की कामना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *