राजनांदगांव / दिसम्बर 2021। शासन के तीन वर्ष पूरा होने पर जनसंपर्क विभाग द्वारा लगाई गई जिला स्तरीय प्रदर्शनी में आज अवकाश के दिन में शासकीय अन्य पिछड़ा वर्ग पोस्ट मैट्रिक बालिका छात्रावास कौरिनभांठा, शासकीय पोस्ट मैट्रिक अनुसूचित जाति कन्या छात्रावास बल्देवबाग, शासकीय प्री मैट्रिक आदिवासी कन्या छात्रावास पनेका, अनुसूचित जाति बालक छात्रावास न्यू महेश नगर तथा शासकीय पोस्ट मैट्रिक परियोजना कन्या छात्रावास बल्देवबाग के विद्यार्थी शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं से अवगत हुए। विद्यार्थी शासन की योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर प्रसन्न हुए। उन्होंने बताया कि जनसंपर्क विभाग द्वारा एक ही स्थान पर विभिन्न विभागों की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी एक साथ मिली है। साथ ही जनमन पत्रिका, पाम्पलेट्स, ब्रोसर भी दिया गया। जिसके माध्यम से विस्तार से योजना के बारे में जानकारी मिलेगी।
शासकीय पोस्ट मैट्रिक अनुसूचित जाति कन्या छात्रावास बल्देवबाग की छात्रा कुमारी एश्वर्या ने कहा कि जनसंपर्क विभाग द्वारा लगाई गई फोटो प्रदर्शनी बहुत अच्छी लगी। प्रदर्शनी के माध्यम से शासन की योजनाओं की जानकारी लोगों को मिल रही है। फोटो प्रदर्शनी के माध्यम से शासकीय योजनाओं की जानकारी उपलब्ध कराना अच्छी पहल है। शासकीय अन्य पिछड़ा वर्ग पोस्ट मैट्रिक बालिका छात्रावास कौरिनभांठा की छात्रा कुमारी यामिनी ने कहा कि इस प्रदर्शनी में बहुत कुछ सिखने को मिला। प्रतियोगिता परीक्षा के लिए भी यह उपयोगी है। उन्होंने कहा कि जनसंपर्क विभाग द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी अनोखा लगा। यहां सभी विभाग की योजना को एक साथ जोड़कर बताया गया है। शंकरपुर निवासी पायल निषाद ने बताया कि वे बारहवीं कक्षा में कला विषय की छात्रा हंै। जनसंपर्क विभाग द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी अच्छी है। एक साथ सभी विभागों के शासकीय योजनाओं की जानकारी मिलने का एक अच्छा माध्यम है। जिससे हम इन योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
शासकीय प्री मैट्रिक आदिवासी कन्या छात्रावास पनेका की अधीक्षिका श्रीमती मालती टंडन ने कहा कि जनसंपर्क विभाग द्वारा आयोजित प्रदर्शनी दिखाने के लिए नवमीं एवं दसवीं की छात्राओं को लेकर लाई हूं। प्रदर्शनी बच्चों के लिए सामान्य ज्ञान बढ़ाने में बहुत मददगार है। उन्हें अपने भविष्य में किस क्षेत्र में आगे बढऩा है, इसके लिए आवश्यक जानकारी मिली है। प्री मैट्रिक अनुसूचित जाति कन्या छात्रावास राजनांदगांव की अधीक्षिका श्रीमती जया शुक्ला ने कहा कि जनसंपर्क विभाग द्वारा आयोजित फोटो प्रदर्शनी छात्रावास के बच्चों के अलावा अन्य नागरिकों के लिए बहुत उपयोगी है। शासन द्वारा विभिन्न महत्वपूर्ण योजनाए संचालित की गई है। इन सभी योजनाओं की एकत्रित जानकारी हमें जनसंपर्क विभाग के प्रदर्शनी मेें मिली। शासकीय पोष्ट मैट्रिक अनुसूचित जाति बालक छात्रावास राजनांदगांव के अधीक्षक श्री गणेश रामटेके ने कहा कि शासन के तीन वर्ष पूर्ण होने पर जनसंपर्क विभाग द्वारा फोटो प्रदर्शनी लगाई गई है। जो नागरिकों के लिए बहुत अच्छी एवं ज्ञानवर्धक है। शासन की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने में यह प्रदर्शनी महत्वपूर्ण एवं उपयोगी है।