छत्तीसगढ़

सारंगढ़ में 79.34 प्रतिशत हुआ मतदान, रायगढ़ के दो वार्डो में 58.94 रहा मतदान प्रतिशत कुल 20 हजार 199 मतदाताओं ने किया मतदान

रायगढ़, दिसम्बर2021/ नगरीय निकाय आम/उप निर्वाचन 2021 में नगर पालिक निगम रायगढ़ के वार्ड 9 और 25 में मतदान 58.94 प्रतिशत तथा नगर पालिका परिषद सारंगढ़ में 79.34 प्रतिशत मतदान रहा। नगरीय निकाय निर्वाचन में कुल 20,199 मतदाताओं ने मतदान किया। कुल पुरूष मतदाताओं की संख्या 9832, वहीं महिला मतदाताओं की संख्या 10,367 रही। जिनमें नगर पालिक निगम रायगढ़ में कुल मतदाता 3752 जिसमें पुरूष मतदाता 1842 एवं महिला मतदाता 1910 रहे। वहीं नगर पालिका परिषद सारंगढ़ में कुल 16,447 नागरिकों के मतदान किया। जिसमें पुरूष मतदाताओं की संख्या 7990 तथा महिला 8457 रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *