सुकमा, दिसम्बर 2021/ नगरीय निकाय आम निर्वाचन 2021 के तहत आज कोण्टा नगर पंचायत में मतदान शांतिपूर्ण और निर्विघ्न सम्पन्न हुआ। मतदान को लेकर सुबह से ही मतदाताओं में भारी उत्साह देखने को मिला। कई मतदान केन्द्रों में सवेरे से ही लम्बी-लम्बी कतारें देखने को मिली। जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार शाम 5 बजे तक मतदान हुआ। जिसमें कोण्टा नगर पंचायत में 82.91 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
कोण्टा नगर पंचायत के 15 वार्डों में मतदान के लिए 15 मतदान केंद्र बनाए गए थे। जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा कोण्टा नगर पंचायत की मतपेटियों को कोण्टा स्थित आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल में बनाए गए स्ट्रॉंग रुम में रखी जाएगी।
मतदान केंद्र क्रमांक-1 में 77.45 प्रतिशत, क्रमांक-2 में 64.84 प्रतिशत, क्रमांक-3 में 86.89 प्रतिशत, क्रमांक-4 में 80.09 प्रतिशत, क्रमांक-5 में 78.67 प्रतिशत, क्रमांक-6 में 86.83 प्रतिशत, क्रमांक-7 में 81.79 प्रतिशत, क्रमांक-8 में 83.23 प्रतिशत, क्रमांक-9 में 67.53 प्रतिशत, क्रमांक-10 में 82.59 प्रतिशत, क्रमांक-11 में 88.81प्रतिशत, क्रमांक-12 में 87.98 प्रतिशत, क्रमांक-13 में 88.55 प्रतिशत, क्रमांक-14 में 90.50 प्रतिशत और क्रमांक-15 में 79.78 प्रतिशत मतदान हुआ।