जांजगीर-चांपा, दिसंबर, 2021/ राज्य सरकार के सफल 3 साल का कार्यकाल पूरे होने के अवसर पर जनसंपर्क विभाग द्वारा आज जिले के नवागढ़ विकासखंड मुख्यालय में विकास फोटो प्रदर्शनी आयोजित की गई। प्रदर्शनी स्थल पर गत 3 साल में छत्तीसगढ़ राज्य में हुए विकास कार्यों जनहितकारी योजनाओं और उपलब्धियों पर आधारित लघु फिल्म प्रोजेक्टर के माध्यम से दिखार्इ गई।
आज नवागढ़ विकास खंड में आयोजित विकास फोटो प्रदर्शनी में ग्राम अवरीद के बसंत कुमार सिंह, नगर पंचायत नवागढ़ के एल्डरमैन श्री मूलचंद श्रीवास, जूना डीह के दीपक सागर, सुनीता सागर, सलखन के देवेश कुमार कश्यप, चिंता राम साहू, रामप्रसाद, श्यामलाल कंवर और खैरा के श्री सहेबदास सहित सैकड़ों लोगों ने अवलोकन किया और फोटो प्रदर्शनी और लघु फिल्म की प्रशंसा की।