मुंगेली / दिसम्बर 2021// कलेक्टर श्री अजीत वसंत ने आज जिला कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभा कक्ष में साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक ली। बैठक में उन्होने समय सीमा के लंबित प्रकरणों के संबंध में अधिकारियों से वन-टू-वन जानकारी प्राप्त की और निराकरण के संबंध में संबंधितों को आवश्यक निर्देश दिये। बैठक में कलेक्टर श्री वसंत ने कहा कि खरीफ विपणन वर्ष 2021-22 हेतु समर्थन मूल्य पर 01 दिसम्बर से धान खरीदी का कार्य युद्धस्तर पर किया जा रहा है। धान खरीदी का कार्य जिले के सभी 66 सहकारी समिति के 97 उपार्जन केंद्रों के माध्यम से किया जा रहा है। उन्होने कहा कि विगत वर्ष भी बड़ी मात्रा में धान की खरीदी की गई थी। लेकिन कई उपार्जन केंद्रों में 05 प्रतिशत से अधिक धान का शार्टेज हुआ है। धान शार्टेज होने के कारण शासन को लाखों रूपये की नुकसान हुआ है। इसे देखते हुए उन्होने 05 प्रतिशत से अधिक समस्त धान उपार्जन केंद्रों में सीसीटीवी कैमरा लगाने के निर्देश दिये है। ताकि धान की सुरक्षा और निगरानी समुचित रूप से किया जा सकें। बैठक में उन्होने राईस मिलरों द्वारा प्रदाय की जा रही बारदानों के संबंध में भी जानकारी प्राप्त की। उन्होने मिलरों से गुणवत्ता युक्त बारदाना लेने के ही निर्देश दिये। बैठक में उन्होने उपार्जन केंद्रों में गुणवत्ता युक्त धान लेने के साथ ही किसानों के बारदाने में धान खरीदने पर उन्हे बारदानें की पावती देने के निर्देश दिये। इसी तरह उन्होने उपार्जन केंद्रों में डेनेज और पानी निकासी के संबंध में की गई व्यवस्था के संबंध में जानकारी प्राप्त की। बैठक में उन्होने कोरोना वायरस की संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम हेतु संचालित टीकाकरण अभियान के संबंध में जानकारी प्राप्त की। उन्होने कहा कि जो व्यक्ति अब तक प्रथम डोज का टीका नहीं लगवाया है। उन्हे प्रोत्साहित कर उनका टीकाकरण करने के निर्देश दिये। बैठक में उन्होने जिले में कानून व्यवस्था की समीक्षा की और कानून व्यवस्था को बनाये रखने के लिए पुलिस और राजस्व विभाग के अधिकारियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिये। इसी तरह उन्होने राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना, जाति प्रमाण पत्र, लोक सेवा गारंटी अधिनियम, आविवादित, नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन, डायवर्सन, भूअर्जन सहित अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की और संबंधितों को आवश्यक निर्देश दिये। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्य पालन अधिकारी श्री रोहित व्यास, संयुक्त कलेक्टर श्री तीर्थराज अग्रवाल, श्रीमती नम्रता आनंद डोगरें, श्री नवीन भगत, श्री आर के. तम्बोली, सभी अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व और विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
संबंधित खबरें
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल 01 सितंबर को रायगढ़ विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर
भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में आम जनता से लेंगे फीडबैक
मार्च माह का खाद्यान्न प्राप्त कर सकते है 15 अप्रैल तक
दुर्ग , अप्रैल 2022/प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजनांतर्गत राशनकार्डधारियों को माह मार्च एवं अप्रैल 2022 दो माह के खाद्यान्न का उठाव करने की सुविधा प्रदान किया जाएगा। शासन द्वारा राज्य योजना के राशनकार्डों में मार्च 2022 के मासिक आबंटन एवं अतिरिक्त आबंटन के खाद्यान्न वितरण की समय सीमा में 15 अप्रैल तक वृद्धि की गई है। […]
मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने श्रम वैन को झंडी दिखाकर किया रवाना
जशपुर जिले के विभिन्न ग्राम पंचायतों में जाकर चलित वैन के माध्यम से होगा श्रमिकों का पंजीयन रायपुर , 03 मार्च 2024/ मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने आज रविवार को जशपुर के ग्राम बगिया से श्रम वैन को झंडी दिखाकर रवाना किया । श्रम वैन जशपुर जिले के विभिन्न ग्राम पंचायतो में पहुंचकर श्रमिकों […]