छत्तीसगढ़

कलेक्टर, एसपी ने किया नगर पंचायत नरहरपुर के मतदान केन्द्रों का औचल निरीक्षण

उत्तर बस्तर कांकेर/ दिसम्बर 2021- नगर पंचायत नरहरपुर के मतदान केन्द्रों का कलेक्टर श्री चंदन कुमार तथा पुलिस अधीक्षक श्री शलभ कुमार सिन्हा द्वारा मतदान केन्द्र क्रमांक-01 भजनाहालारी, मतदान केंद्र क्रमांक-02 पंडित दीनदयाल वार्ड, मतदान केंद्र क्रमांक-04 इमलीपारा वार्ड, मतदान केंद्र क्रमांक-05 भगत सिंह वार्ड, मतदान केंद्र क्रमांक-08 श्यामा प्रसाद मुखर्जी वार्ड, मतदान केंद्र क्रमांक-13 शहीद गैंदसिंह वार्ड और मतदान केंद्र क्रमांक-14 अटल बिहारी वार्ड का औचक निरीक्षण कर पीठासीन अधिकारी और मतदान अधिकारियों को कोविड-19 गाईडलाईनों का पालन कराते हुए शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने मतदान केंद्र क्रमांक-02 के निरीक्षण के पश्चात मतदान केंद्र क्रमांक 5 और 8 का भी निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान मतदान केंद्र क्रमांक-05 में 80 वर्षीय इंद्राबाई नाग मतदान करने पहुंची थी, कलेक्टर श्री चन्दन कुमार द्वारा इंद्राबाई नाग से मतदान पहचान पत्र संबंधी जानकारी लेते हुए चर्चा किये। कलेक्टर ने मतदान दल के पीठासीन अधिकारी सहित मतदान अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि मतदान के दौरान किसी भी प्रकार की अव्यवस्था ना हो इसके लिए शांतिपूर्ण मतदान कराने की जिम्मेदारी पीठासीन अधिकारी का महत्वपूर्ण भूमिका होती है, अपने दायित्वों को सफलतापूर्वक निर्वाहन करें। निरीक्षण के दौरान मतदान केंद्र क्रमांक-01 भजनाहालारी मे 224 मतदाता हैं, जिसमें से 85 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किये थे। इसी प्रकार मतदान केंद्र क्रमांक-04 इमलीपारा का निरीक्षण किया गया इस मतदान केंद्र में 223 मतदाता है, जिनमें से 95 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किए थे। मतदान केंद्र क्रमांक-14 अटल बिहारी वार्ड 145 मतदाता है, जिसमें से 80 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किए थे। मतदान केन्द्र क्रमांक-13 शहीद गैंदसिंह वार्ड में 143 मतदाता में से 76.8 प्रतिशत मतदान किया गया था। कलेक्टर श्री चंदन कुमार ने मतदान केंद्रों का निरीक्षण के पश्चात औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में बनाई गई स्ट्रांग रूम और मतगणना कक्ष का भी निरीक्षण कर पूर्ण व्यवस्था करने के निर्देश रिटर्निंग ऑफिसर को दिये।
 निरीक्षण के दौरान अपर कलेक्टर सुरेंद्र प्रसाद वैद्य, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोरखनाथ बघेल, रिटर्निंग ऑफिसर एवं एसडीएम कांकेर डॉ.कल्पना ध्रुव, तहसीलदार नरहरपुर अखिलेश ध्रुव, नीरज कुमार सहित अधिकारीगण मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *