छत्तीसगढ़

जनदर्शन में कलेक्टर ने सुनी आम नागरिकों की समस्याएं

रायपुर 21 दिसंबर 2021/कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित साप्ताहिक कलेक्टर जनदर्शन में आज जिले के विभिन्न विकासखंडों के लोगों ने अपनी समस्याएं कलेक्टर को अवगत कराते हुए उन्हें आवेदन दिया। कलेक्टर श्री सौरभ कुमार ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को उनके आवेदन पर नियमानुसार निराकरण कर उन्हें लाभांवित करने निर्देशित किया। 

सत्यम विहार कॉलोनी रायपुरा निवासी श्रीमती चंद्रकला यदु ने जाति प्रमाण पत्र बनवाने के संबंध में, संजय नगर रहवासी क्षेत्र में स्थापित गृह उद्योग से ध्वनि एवं वायु प्रदूषण होने पर मोहल्ला वासी द्वारा उद्योग अन्यत्र स्थापित करवाने बाबत, ग्राम पिरदा के निवासी ने शासकीय नाले की भूमि के अतिक्रमण हानेे पर, ग्राम मांढर की मनटोरा बाई वर्मा ने अवैध निर्माण पर प्रतिबंध लगाने, हेमंत गभने ने संतोषी चौक कुशालपुर में आंगनबाड़ी केंद्र के बगल में शौचालय निर्माण कराने बाबत इसी तरह अन्य लोगों ने अपनी समस्याओं को लेकर कलेक्टर से मुलाकात की। उल्लेखनीय है कि प्रत्येक मंगलवार को1 बजे से कलेक्टोरेट सभाकक्ष में जनदर्शन आयोजित किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *